बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: सड़क हादसे में साले-बहनोई की मौत - गया सड़क हादसा

टिकारी थाना क्षेत्र के समीप हाईवा और बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है.

GAYA
सड़क हादसे में साला-बहनोई की मौत

By

Published : May 2, 2021, 6:44 AM IST

गया:जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां, टिकारी थाना क्षेत्र के इस्माईलपुर गांव के समीप हाईवा की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौके मौत पर हो गई. इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से हाईवा को जब्त किया गया है.

ये भी पढ़ें...भागलपुर से पटना जा रही बस ने राहगीर को मारी टक्कर, बेकाबू होकर पलटी, एक की मौत

परिजनों में मचा कोहराम
ग्रामीणों की मदद से सभी को अनुमण्डलीय अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया और एक घायल का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया. अचानक हुई दो मौतों से परिजनों में कोहराम मच गया है.

ये भी पढ़ें...दरभंगा में NH-57 पर ट्रक और बस की टक्कर, 1 यात्री की मौत, 9 घायलों में 4 की स्थिति गंभीर

27 अप्रैल को ही राकेश की शादी हुई थी
मृतकों की पहचान इस्माईलपुर ग्राम निवासी दीना यादव के पुत्र राकेश कुमार, दामाद ब्रजेश यादव के रूप में हुई. घायल की पहचान दीना यादव के दामाद सन्तोष कुमार के रूप में हुई है. दीना यादव के पुत्र राकेश कुमार की शादी बीते 27 अप्रैल हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details