गया: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दो व्यक्तियों के शव मिले हैं. इससे दोनों इलाकों में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया है.
गया: अलग-अलग थाना क्षेत्र से दो शव बरामद, हत्या की आशंका
जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र और परैया थाना क्षेत्र से दो व्यक्तियों के शव बरामद किए गए हैं. हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है.
मंझौली गांव से एक शव बरामद
मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मंझौली गांव से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. शव की पहचान नहीं ही पाई है. लेकिन उसे देख कर हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस मृतक की पहचान करने की कोशिश में जुटी हुई है.
नदी किनारे मिला शव
वहीं एक अन्य घटना में परैया थाना क्षेत्र से एक युवक का शव बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार युवक की गोली मारकर हत्या की गई है. जिसके बाद शव को नदी किनारे फेंक दिया गया. हत्या के कारणों का पता नही चल सका है. इस तरह की घटनाओं से लोग काफी डरे हुए हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.