बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में देसी कार्बाइन और जिंदा कारतूस के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार, सहयोगी भी धराया

गया में दो अपराधी गिरफ्तार (two criminals arrested in Gaya) किए गए हैं. इनके पास से एक देसी कार्बाइन और पांच जिंदा कारतूस मिले हैं. दोनों किसी घटना को अंजाम देने की कोशिश में थे. पढ़ें पूरी खबर..

गया में दो अपराधी गिरफ्तार
गया में दो अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Apr 11, 2022, 7:37 PM IST

गया: बिहार में अपराध (Crime in Bihar) रोकने के लिए पुलिस लगातार कोशिश कर रही है. इसी क्रम में गया जिले के चंदौती थाना क्षेत्र से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. विधि व्यवस्था डीएसपी सह प्रशिक्षु आईपीएस भारत सोनी (Trainee IPS Bharat Soni) ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग किसी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे हैं. इसके लिए हथियार भी जुटाए गए हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की, जिसमें दो लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार (Two criminals arrested with arms) किया गया.

यह भी पढ़ें:दानापुर में पानी प्लांट में फायरिंग करने के मामले में पांच अपराधी गिरफ्तार, एक अन्य फरार

गाड़ी में बरामद हुआ हथियार:जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि चंदौती थाना (Chandauti police station) क्षेत्र के नेयाजीपुर में कुछ लोग विवाद कर रहे हैं. जिसके बाद प्रशिक्षु आईपीएस स्वीटी शेरावत और प्रशिक्षु आईपीएस भारत सोनी के नेतृत्व में छापेमारी की कार्रवाई की गई. जैसे ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, कुछ लोग भगाने का प्रयास करने लगे. इसी दौरान पुलिस ने एक टोयोटा गाड़ी की तलाशी ली. जिसमें से एक देसी कार्बाइन बरामद हुआ. गिरफ्तार युवक की पहचान अगरैली गांव निवासी अखिलेश यादव के रूप में हुई है.

बचाने के प्रयास में पुलिस से भीड़ गए: कार्बाइन के साथ गिरफ्तार युवक को बचाने के लिए उसका सहयोगी पुलिस से भीड़ गया. लेकिन पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल उसकी पहचान की जा रही है. इलाके में वाहन चेकिंग अभियान चल रहा है. इसी क्रम में एक बाइक से भी जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. बाइक सवार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी गिरफ्तार आरोपियों के रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

यह भी पढ़ें:रोहतास में पुल चोरी मामला: सिंचाई विभाग का SDO और RJD नेता समेत 8 गिरफ्तार

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details