गया : बिहार के गया में पुलिस और एसटीएफ की टीम की संयुक्त कार्रवाई में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. ये अपराधी टॉप टेन में शामिल बताए गए हैं. इन कुख्यात अपराधियों के गिरोह द्वारा छापेमारी करने पहुंची पुलिस-एसटीएफ की टीम पर फायरिंग की गयी. हालांकि इसके बावजूद पुलिस-एसटीएफ की टीम ने उक्त दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली है. इनके पास से देसी कट्टा और कारतूस की भी बरामदगी हुई है.
ये भी पढ़ें - DGP RS भट्टी दो दिवसीय दौरे पर गया पहुंचे, अपराध नियंत्रण को गंभीरता से लेने का निर्देश
बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे अपराधी :गया एसएसपी आशीष भारती को गुप्त सूचना मिली थी. इनपुट था कि कई कांडों में संलिप्त अपराधी उमेश यादव उर्फ उमेश पहलवान फतेहपुर थाना अंतर्गत ठेेकही गांव में उपेंद्र यादव के ईट भट्टा पर हथियार से लैस अपने गिरोह के साथ बड़ी घटना करने की फिराक में है. सूचना प्राप्ति के बाद एसएसपी ने विशेष टीम का गठन किया, जिसमें वजीरगंज- फतेहपुर पुलिस के अलावे एसटीएफ को शामिल किया गया. पुलिस और एसटीएफ की टीम अपराधियों की खिलाफ छापेमारी करने पहुंची तो इस क्रम में पुलिस को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी.
''अपराधियों के गिरोह द्वारा फायरिंग किए जाने की घटना के बीच पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. इस दौरान दो अपराधियों को खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अपराधियों में उमेश यादव उर्फ उमेश पहलवान ब्रह्मदेव यादव दोनों फतेहपुर थाना अंतर्गत ठेकही गांव निवासी शामिल हैं. इनके पास से देसी कट्टा, छह जिंदा कारतूस एक मिसफायर गोली लोडेड, मोबाइल, नकदी आदि की बरामदगी की गई है.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया
टॉप टेन में शामिल थे अपराधी :बता दें कि गया पुलिस इन दिनों टॉप टेन में शामिल अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में इन दोनों अपराधियों के संदर्भ में एसएसपी को सूचना मिली थी. गिरफ्तार अपराधियों का लंबा अपराधिक इतिहास बताया जाता है. उमेश यादव उर्फ उमेश पहलवान के खिलाफ विभिन्न थाने में आधा दर्जन के करीब कांड दर्ज हैं.