गया : बिहार के गया में पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है. वहीं, हत्या के एक मामले में फरार चल रहे एक युवक की भी गिरफ्तारी की गई है. दोनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. सोशल मीडिया पर हथियार लहराकर भय व्याप्त करने वाले युवक को डोभी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. हालांकि हथियार की बरामदगी करने में पुलिस असफल रही. वहीं, हत्या के एक आरोपी को बाराचट्टी थाने की पुलिस ने पकड़ा है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
ये भी पढ़ें - Gaya Crime : बर्थडे पार्टी के दौरान जबरन डांस करने लगे दबंग, विरोध करने पर की कई राउंड की फायरिंग
डोभी थाना के धर्मपुर से पकड़ाया युवक :जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वाले शख्स को गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. गया एसएसपी को सूचना मिली थी, कि एक युवक डोभी थाने के धर्मपुर गांव का रहने वाला है, जो सोशल मीडिया पर हथियार लगाकर दहशत पैदा कर रहा है. इसके बाद पुलिस की टीम गठित की गई और छापेमारी के दौरान सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो वायरल करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपी का नाम राजीव पासवान है, जो धर्मपुर का रहने वाला है. हालांकि इसके पास से हथियार की बरामदगी नहीं हो सकी है.
हत्या के मामले का आरोपित बाराचट्टी से गिरफ्तार :वहीं, बाराचट्टी थाना की पुलिस ने हत्या के एक आरोपी की गिरफ्तारी की है. पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 2019 में कैलू सिंह भोक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. लूट की घटना को अंजाम देने आए अपराधियों का विरोध करने पर हत्या की गई थी. इस मामले को लेकर दर्ज केस में केवलिया के निवासी बलदेव सिंह भोक्ता का नाम सामने आया था, जो 4 वर्षों से फरार चल रहा था. अब पुलिस की टीम ने बलदेव सिंह भोक्ता की गिरफ्तारी कर ली है.
''डोभी और बाराचट्टी थाना क्षेत्र से अलग-अलग मामलों में दो अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. डोभी थाना की पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियार लहराकर दहशत पैदा करने वाले राजीव पासवान की गिरफ्तारी की है. वहीं, बाराचट्टी थाना की पुलिस ने कैलू सिंह भोक्ता की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी बलदेव सिंह भोक्ता केवलिया गांव निवासी को गिरफ्तार किया है. दोनों मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया.