बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया के टिकारी में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, दिल्ली से आए थे दंपति - Quarantine Center

गया के टिकारी में एक दंपत्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनों कुछ दिन पहले ही दिल्ली से गया लौटे थे.

टिकारी में कोरोना मरीज
टिकारी में कोरोना मरीज

By

Published : Jun 14, 2020, 11:52 AM IST

गया: जिला के टिकारी में कोरोना के दो पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके बाद प्रशासन त्वरित एक्शन में आ गया. दोनों को क्वारंटीन सेंटर में आइसोलेट कर दिया गया.

जानकारी के अनुसार पंचानपुर के क्वारंटीन सेंटर में एक दंपत्ति को दिल्ली से लौटने के बाद रह रहे थे. केरकी पहुंचने के बाद दंपति टिकारी के शिवनगर अपने ससुराल आये थे. वहां से उन्हें क्वारंटीन कर दिया गया था. उनकी सैंपल कोरोना जांच के लिए भेज गया था. शनिवार की शाम दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल प्रशासन ने गया मेडिकल कॉलेज में आइसोलेट कर दिया.

अब तक 18 मरीज मिले
बता दें कि टिकारी क्षेत्र से अब तक कुल 18 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं. अनुमण्डलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. सरोज कुमार सिंह ने बताया कि बीते शुक्रवार को भी अनुमण्डलीय अस्पताल प्रशासन ने 30 लोगों की सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. सोमवार तक उनकी रिपोर्ट आ जाएगी. वहीं, दोनो पॉजिटिव मरीजों को गया मेडिकल की टीम ने आइसोलेट किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details