गयाःबिहार के गया में करंट लगने से दो सगे भाई की मौत हो गई. दोनों भाई मोटर पंप ठीक करने के लिए गया था. इसी दौरान झूलते हुए 11 हजार वोल्ट की तार की चपेट में आ गया. घटना जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र की है. एक ही घर में दो भाइयों की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर हाल खराब है. रविवार को फतेहपुर थाना अंतर्गत दमका पर गांव के रहने वाले लखन यादव के पुत्र कपिल यादव( 28) और राहुल यादव(18) मोटर पंप ठीक कर रहे थे. मोटर पंप ठीक करने के दौरान पास में झूलते 11 हजार वोल्ट की करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गए, जिससे दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
Gaya News: करंट की चपेट में दो सगे भाई की मौत, बिजली विभाग की लापरवाही में गई जान
बिहार के गया बिजली विभाग की लापरवाही के कारण दो भाईयों की जान चली गई. 11 हजार वोल्ट के लटकते तार के चपेट में आने से दो भाईयों की मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. बिजली विभाग की लापरवाही से लोग आक्रोशित हो गए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...
घटना को देख उनके चाचा कृष्ण यादव ने शोर मचाया तो ग्रामीण जुटे. दोनों को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से आक्रोशित लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया. कुछ ग्रामीणों की मदद से परिजनों को समझाते हुए पोस्टमार्टम के लिए शव को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा. ग्रामीणों ने बताया कि घर के पास से बिजली विभाग द्वारा लगाया गया 11 हजार वोल्ट का तार ढीला होकर लटक रहा था. झूलते तार के संपर्क में आने से दोनों की मौत हुई.
"करंट लगने से दो युवक की मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. परिजनों के फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी गई है. जांच कर कार्रवाई की जाएगी."-सत्यनारायण शर्मा, एसआई, फतेहपुर