गया : बिहार के गया हवाई अड्डा पर भूटान एयरलाइंस के दो विमान का आगमन बुधवार को हुआ. इस तरह गया एयरपोर्ट पर आज से भूटान से यात्रियों का आगमन शुरू हो गया है. वहीं, भूटान एयरलाइंस के पहली विमान का परिचालन 11:30 बजे बैंकॉक-गया-पारो (भूटान) सेक्टर पर किया गया. पहले दिन 101 यात्री भूटान एयरलाइंस के दो विमान से गया पहुंचे.
गया एयरपोर्ट पर पहुंचा भूटान एयरलाइंस के दो विमान :गया एयरपोर्ट पर बुधवार को भूटान एयरलाइंस के दो विमान की लैंडिंग हुई. बुधवार से गया हवाई अड्डे पर भूटान से यात्रियों का आना शुरू हो गया है. भूटान एयरलाइंस की पहली विमान का परिचालन 11:30 बजे बैंकॉक-गया-पारो (भूटान) सेक्टर पर किया गया. इस विमान से आने वाले यात्रियों की संख्या 84 एवं प्रस्थान करने वाले यात्रियों की संख्या दो रही. साथ ही भूटान एयरलाइंस के दूसरी विमान का परिचालन 3:00 बजे अपराह्न पारो-गया-बैंकॉक सेक्टर से किया गया, जिससे आने वाले यात्रियों की संख्या 17 रही.
भूटान एयरलाइंस से कुल 101 यात्री पहुंचे :इस तरह बुधवार को भूटान एयरलाइंस के दो विमानों से कुल 101 यात्री पहुंचे हैं. गौरतलब हो, कि बोधगया में पर्यटन सीजन शुरू हो गया है और इस क्रम में दर्जनों देशों से विदेशी सैलानियों का आना शुरू हो गया है. इस क्रम में बुधवार से भूटान के यात्रियों का आना शुरू हो गया.
पर्यटन विभाग को बढ़ावा मिलने की संभावना :गया हवाई अड्डे पर आने वाले समय में ड्रुक एयरलाइंस के भी विमान का परिचालन भूटान से किया जाना है, जिससे हवाई अड्डा पर आने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ पर्यटन विभाग को भी बढ़ावा मिलने की संभावना है. फिलहाल में गया हवाई अड्डे पर दो घरेलू विमान कोलकाता-गया-दिल्ली एवं दिल्ली-गया-कोलकाता का परिचालन किया जा रहा है एवं अंतर्राष्ट्रीय विमान के अंतर्गत म्यांमार नेशनल एयरवेज, म्यांमार एयरवेज इंटरनेशनल, थाई स्माइल, थाई एयर एशिया आदि विमान का परिचालन सुगमता पूर्वक किया जा रहा है.