रांची/गया :राजधानी रांची में करीब 300 राउंड कारतूस बरामद किया गया है. साथ ही दो गोली सप्लायर को गिरफ्तार भी किया है. रांची के सिटी एसपी अंशुमन कुमार ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि 30 जुलाई को सदर थाना क्षेत्र में कुछ अपराधी 300 राउंड गोली रांची से दूसरे शहर ले जाने के फिराक में थे लेकिन, एसएसपी कौशल किशोर के निर्देश पर टीम का गठन कर छापेमारी की गई.
इसे भी पढ़ें -'अपराधी चाहे कितना भी बड़ा हो, मुझे चैलेंज करके दिखाए'- पप्पू यादव
जांच में जुटी है पुलिस: सिटी एसपी अंशुमन कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. जिसका नाम ईश्वरी पांडे और प्रीतम कुमार बताया जा रहा है. उन्होंने बताया कि फिलहाल दोनों आरोपियों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. दोनों आरोपी बिहार के गया जिले के रहने वाले हैं. इसलिए रांची पुलिस (Ranchi Police) और गया पुलिस एक दूसरे से संपर्क कर आरोपी की विस्तृत जानकारी ले रही है.
सप्लायर्स का नक्सली संगठन से जुड़े होने का अनुमान:सीटी एसपी ने इस बात से भी इंकार नहीं किया कि दोनों अपराधी नक्सली संगठन को भी हथियार और कारतूस सप्लाई कर सकते हैं. मामले में पुलिस की जांच जारी है. सिटी एसपी अंशुमन कुमार ने बताया कि छापेमारी में सदर डीएसपी प्रभात रंजन सदर थाना प्रभारी एसके महतो, सुखदेव नगर प्रभारी ममता कुमारी, मेशरा ओपी विपुल ओझा के अलावा एसआई अमित प्रशांत, विकास कुमार, रंजीत कुमार सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे.