गया: सामूहिक दुष्कर्म के इस मामले में 5 नाबालिग संलिप्त थे. इनमें से 2 को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि 3 अन्य की तलाश सरगर्मी से की जा रही है.
सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले में 2 गिरफ्तार
इस संबंध में एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि जिले के बेलागंज प्रखंड के मेन थाना क्षेत्र में विगत 11 दिसबंर को एक नाबालिग बच्ची की हत्या कर दी गई थी. इस घटना में गांव के ही 5 नाबालिग लड़के शामिल थे. कांड का अनुसंधान करते हुए छापामारी कर गांव से ही 2 युवकों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार दुष्कर्म के बाद बच्ची की हत्या कर दी गई थी
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि इस घटना में कुल 5 लड़के शामिल थे. लड़की द्वारा लड़कों की पहचान कर लिए जाने के डर से उन्होंने बच्ची को मौत के घाट उतार दिया. जो अन्य 3 लड़के फरार हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.
एक और नाबालिक से दुष्कर्म
गुरारू थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म का एक और मामला सामने आया है. गुरारू थाना में इसकी लिखित शिकायत की गई है.इसका आरोपी भी नाबालिग है. पुलिस ने किशोर को जुवेनाइल एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय को सुपुर्द कर दिया है. जहां से उसे बाल सुधार गृह भेजा गया है.