बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Holi 2023 : गया में ट्रक से 30 लाख की शराब बरामद, होली में खपाने की थी तैयारी - ईटीवी भारत बिहार

Gaya Crime होली में शराब को खपाने के लिए तस्कर हर तरह के तरीके को अपना रहे हैं. वहीं उत्पात विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में गया से 30 लाख की शराब बरामद की गयी है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

gaya Etv Bharat
gaya Etv Bharat

By

Published : Mar 3, 2023, 10:47 PM IST

गया : बिहार में शराबबंदी है, किंतु इसके बीच बिहार के जिलों में होली को लेकर शराब की तस्करी काफी बढ़ गई है. ट्रक के ट्रक शराब पकड़ी जा रही (liquor seized in Gaya) है. गया में शुक्रवार को बोरे के बंडल के बीच छुपा कर ले जाई जा रही शराब भरी ट्रक को उत्पाद विभाग की टीम ने पकड़ा है. बरामद शराब की बाजार की अनुमानित कीमत करीब 30 लाख से अधिक मूल्य की बताई जाती है.

ये भी पढ़ें - गया में शराब तस्करी का नया तरीका अपना रहे धंधेबाज, पुलिस ने दो तस्कर को किया गिरफ्तार

शराब लदी ट्रक को पकड़ा :उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश को गुप्त सूचना मिली थी, कि एक ट्रक से बड़े पैमाने पर शराब ले जाया जा रहा है. सूचना के बाद उनके द्वारा उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने सूचना के अनुसार छापेमारी शुरू की. इस दौरान एक ट्रक की जांच के क्रम में उसमें विदेशी शराब की बड़ी खेप मिली. कुल शराब के बोतलों की संख्या 6072 है. बरामद शराब का अनुमानित मूल्य 30 लाख से अधिक का बताया जा रहा है.

ट्रक का चालक भागने में रहा सफल :हालांकि उत्पाद विभाग की कार्रवाई के दौरान शातिर तस्कर सह ट्रक का चालक मौके से भाग निकलने में सफल रहा. उत्पाद विभाग के अनुसार बाराचट्टी थाना अंतर्गत ओमनी मोड़ के समीप कार्रवाई चली. इस मामले का केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. ट्रक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पड़ताल शुरू कर दी गई है.

''एक ट्रक में छापेमारी के दौरान विदेशी शराब की बड़ी खेत की बरामदगी की गई है. बरामद शराब कुल 291 पेटी है, जो कि 6072 बोतल है. तस्कर मौके से भागने में सफल रहा है. उत्पाद विभाग द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है.''- प्रेम प्रकाश, सहायक आयुक्त, उत्पाद विभाग, गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details