बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गयाः ट्रक की ठोकर से बाइक पर सवार दो महिलाओं की मौत

गया जिला में एनएच दो पर गंगटी मोड़ के पास गुरुवार की शाम तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया. बाइक पर दो महिला सहित तीन लोग सवार थे. हादसे में बाइक पर बैठी दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हाे (truck crushed bike two women died in Gaya ) गयी. बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया.

गया में सड़क हादसा
गया में सड़क हादसा

By

Published : Dec 15, 2022, 10:30 PM IST

गया: बिहार के गया जिले में गुरुवार की शाम तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया. हादसे में बाइक पर बैठी दो महिलाओं की मौके पर ही मौत (truck crushed bike two women died in Gaya ) हाे गयी. हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल का प्राथमिक उपचार के बाद मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना गया जिला के आमस थाना क्षेत्र के गंगटी मोड़ के पास एनएच दो पर घटी.

इसे भी पढ़ेंःगया में अनियंत्रित कार पेड़ से टकरायी, दो लोगों की मौत...एक की हालत नाजुक



एक बाइक पर सवार थे तीन लोगःजानकारी के अनुसार एक बाइक पर तीन लोग शेेरघाटी से वापस अपने घर आमस थाना क्षेत्र के लिए जा रहे थे. गंगटी मोड़ के पास रोड पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक पर बैठी दोनों महिलाओं की मौत हो गई. मृतकों की पहचान आमस थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव की रहने वाली दर्शणी देवी और ज्योति कुमारी के रूप में की गयी.

इसे भी पढ़ेंःगया में नाबालिग से गैंगरेप के आरोपी का सरेंडर, एक पहले हो चुका है गिरफ्तार

चालक ट्रक लेकर फरार हो गयाः घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच दो को जाम कर दिया. स्थानीय प्रशासन व मुखिया मनोज यादव ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया. इस दौरान सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. घटना के संबंध में आमस थानाध्यक्ष अरविंद किशोर ने बताया कि सड़क हादसे में बाइक सवार दो महिलाओं की मौत हुई है. दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है. घटना के बाद चालक ट्रक को लेकर भागने में सफल रहा.



'सड़क हादसे में बाइक पर सवार दो महिलाओं की मौत हो गयी. दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है. घटना के बाद चालक ट्रक को लेकर भागने में सफल रहा'- अरविंद किशोर, थानाध्यक्ष, आमस

ABOUT THE AUTHOR

...view details