बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गयाः 20 सूत्री मांग को लेकर ट्रक एसोसिएशन 14 सितंबर से करेगा राज्यव्यापी चक्का जाम

बिहार ट्रक एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष भानु प्रसाद सिंह ने बताया कि यहां ट्रकों से टैक्स अन्य राज्यों से अधिक लिया जाता है. यहां तक लॉकडाउन में भी टैक्स की वसूली की गई है. हम लोग 20 सूत्री मांगों को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ 14 सितंबर से अनिश्चतकालीन चक्का जाम करेंगे.

_truck
_truck

By

Published : Sep 9, 2020, 1:45 PM IST

गयाः बिहार ट्रक एसोसिएशन 20 सूत्री मांग को लेकर 14 सितंबर से राज्यव्यापी चक्का जाम करेगा. इस बात की जानकारी बिहार ट्रक एसोसिएशन ने प्रेस वार्ता कर दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि 14 सितंबर से जब तक मांग पूरी नहीं होगी अनिश्चतकालीन चक्का जाम रखेंगे. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हमारी मांगों को सुना जाएगा तब ही चक्का जाम टूटेगा.

14 सितंबर से राज्यव्यापी चक्का जाम
इस संबंध में बिहार ट्रक एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष भानु प्रसाद सिंह ने बताया कि बिहार की सड़कें अधिकांश खराब हो गई है. पुल-पुलिया विकसित नहीं हुआ है. 24 घंटे के अंदर में डिलीवरी कैसे होगा. साथ ही पुलिस हमलोग को एटीएम मशीन समझ ली है. अनजान ड्राइवर नो एंट्री में गाड़ी ले कर चला जाता है तो उससे हजारों की वसूली की जाती है. हमलोग वर्तमान व्यवस्था से त्रस्त हो गए हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

लॉकडाउन में भी टैक्स की हुई वसूली
भानु प्रसाद सिंह ने बताया कि यहां ट्रकों से टैक्स अन्य राज्यों से अधिक लिया जाता है. यहां तक लॉकडाउन में भी टैक्स की वसूली की गई है. हमलोग 20 सूत्री मांगों को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ 14 सितंबर से अनिश्चतकालीन चक्का जाम करेंगे. हमलोग परिवहन विभाग के अधिकारीयों के आश्वासन पर नहीं मानेंगे. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता बैठक में लिए गए निर्णय को मानेंगे.

2019 में भी ट्रक एसोसिएशन ने किया था चक्का जाम
गौरतलब है कि 2019 में भी ट्रक एसोसिएशन ने चक्का जाम किया था. विभाग ने दीपावली और छठ पूजा के पर्व का दुहाई देकर चक्का जाम नहीं होने दिया. उस वक्त सारी समस्याओं का हल निकालने के लिए 90 दीन का वक्त मांगा गया था. लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details