गया: जिला के पंचानपुर स्थित दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय में 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 100 फीट ऊंचा तिरंगा झंडा फहराया गया. विवि के कुलपति ने झंडोत्तोलन किया.
दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के समीप 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. यह क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र बना रहा. केंद्रीय विश्वविद्यालय में तिरंगा फहराए जाने पर लोगों ने खुशी जताई.
100 फीट की ऊंचाई पर फहराया गया तिरंगा यह भी पढ़ें-गया: प्रवासी मजदूर ले रहे मधुमक्खी पालन की ट्रेनिंग, काम की तलाश में नहीं जाना पड़ेगा बाहर
रेलवे स्टेशन परिसर में भी फहराया गया 100 फीट ऊंचा तिरंगा
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर हरिश्चंद्र राठौड़ ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इसके बाद उन्होंने लोगों को 72वें गणतंत्र दिवस की शुभकामना दी. विश्वविद्यालय के सुरक्षा कर्मियों ने कुलपति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इससे पहले गया रेलवे स्टेशन परिसर में भारतीय रेलवे द्वारा 100 फीट ऊंचा तिरंगा झंडा फहराया गया. जिला में दो जगह इतनी ऊंचाई पर तिरंगा फहराए जाने पर क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताई.