गया: टिकारी थाना पर उग्रवादियों के हमले की 25वीं बरसी पर शहीद स्थल पर पदाधिकारियों और जवानों ने शोक सलामी दी गई. बुधवार को शहीद स्थल पर एएसपी सह टिकारी थानाध्यक्ष रौशन कुमार के नेतृत्व में जवानों ने नियमानुसार शोक सलामी देकर श्रद्धाजंलि अर्पित की और शहीदों की शहादत को याद किया.
ये भी पढ़ें-2020 में सड़क हादसों से कराह उठा गया, जिले में बनाए 8 ब्लैक स्पॉट
25 साल पहले हुआ था हमला
वर्ष 1996 के 20 जनवरी को टिकारी थाने पर उग्रवादियों ने हमला कर दिया था. जिसमें एक पुलिस पदाधिकारी और चार पुलिस के जवान शहीद हो गये थे. हमले में अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए परशुराम सिंह, हवलदार गेना राय, आरक्षी रामविलास पासवान, पारा सिंह, दुधेस्वर प्रसाद शर्मा शहीद हो गए थे. शहीदों की स्मृति में टिकारी थाना परिसर में शहीद स्मारक बनाया गया है. जहां प्रत्येक वर्ष शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है.
इस मौके पर थानाध्यक्ष रौशन कुमार, पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार, प्रमोद कुमार, तनुजा, खुर्शीद अनवर, ग्रेबियल मुर्मू, भीम सिंह के अलावा पुष्कर राज सहित कई पुलिस के जवान मौजूद थे.