बिहार

bihar

ETV Bharat / state

देर से जागा गया प्रशासन, DM ने दी BDO राजीव रंजन को श्रद्धांजलि

डीएम अभिषेक सिंह ने कहा कि दिवंगत राजीव रंजन एक अच्छे व्यक्तित्व के धनी और अपने कर्मचारियों के साथ बेहतर व्यवहार रखने वाले पदाधिकारी थे. दुर्भाग्यवश वो अब हमारे बीच नहीं रहे.

डीएम

By

Published : Nov 4, 2019, 10:24 PM IST

गया:कोंच बीडीओ राजीव रंजन आत्महत्या मामले में गया डीएम पर जहां एक ओर प्रताड़ना का आरोप लगा. वहीं, दूसरी ओर राजीव रंजन को श्रद्धांजलि दिए जाने पर जिला प्रशासन की जमकर किरकरी हुई है. बीडीओ संघ जिला प्रशासन से काफी खफा है. इस किरकरी के बाद सोमवार को जिला प्रशासन ने समाहरणालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इसमें डीएम अभिषेक सिंह शामिल रहे.

31अक्टूबर 2019 को में गया जिले के कोंच प्रखंड के विकास पदाधिकारी राजीव रंजन ने आत्महत्या कर ली थी. उनकी आत्मा की शांति के लिए समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मियों ने सामूहिक रूप से एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. इसमें दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, कोंच को श्रद्धांजलि दी गयी.

दिवंगत बीडीओ को श्रद्धांजलि देता जिला प्रशासन

क्या बोले डीएम
डीएम अभिषेक सिंह ने कहा कि दिवंगत राजीव रंजन एक अच्छे व्यक्तित्व के धनी और अपने कर्मचारियों के साथ बेहतर व्यवहार रखने वाले पदाधिकारी थे. दुर्भाग्यवश वो अब हमारे बीच नहीं रहें. वे जिला प्रशासन परिवार के एक सदस्य थे, उनके आकस्मिक निधन से जिला प्रशासन को अपूरणीय क्षति हुई है. उन्हें इसका बहुत दुःख है.

ये भी पढ़ें-कोंच बीडीओ केस को लेकर डीएम बोले- मुझपर लगाया जा रहा है बेबुनियाद आरोप

पत्नी ने लगाया था आरोप
कोंच प्रखंड के बीडीओ राजीव रंजन की मौत पर उनकी पत्नी और बीडीओ संघ ने डीएम और उप विकास आयुक्त पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. इसके जवाब में डीएम अभिषेक सिंह ने प्रेसवार्ता कर अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details