बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: पूर्व PM इंदिरा गांधी की मनाई गई पुण्यतिथि - गया न्यूज

गया के डुमरिया प्रखंड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने इंदिरा गांधी को पुष्प अर्पित कर श्रंद्धाजलि दी.

gaya
गया

By

Published : Oct 31, 2020, 7:13 PM IST

गया: जिले के डुमरिया प्रखंड कांग्रेस कमिटी की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई. इस अवसर पर डुमरिया प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सहित कई युवाओं और कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया. साथ ही उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके किए गए कार्यों पर चलने का संकल्प लिया.

इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि
डुमरिया प्रखंड के कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने कहा कि इंदरा गांधी ने अपने काल में कई ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. इंदिरा गांधी को लोग आयरन लेडी कहते थे. उन्होंने बैंकों का राष्ट्रीयकरण सहित बांग्लादेश का निर्माण जैसे कई महत्वपूर्ण कार्य किए. वहीं, शनिवार को उनकी पुण्यतिथि पर हम लोग उन्हें याद कर अपना श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया.

आयरन लेडी के नाम से भी जानते थे लोग
इस दौरान डुमरिया कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने कहा कि इंदिरा गांधी ने अपने जीवन काल में कई महत्वपूर्ण कार्य किए. लोग उन्हें आयरन लेडी के नाम से भी जानते थे. आज सभी उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details