गया:बिहार के गया में पांचू, रामदेव और जानकी मांझी के शहादत दिवस (Martyrdom Day) के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. सभा में बिशुनधारी, कारू, कौशल गणेश आजाद, उपेन्द्र, मिथलेश निराला शामिल हुए. सभा में करीब 70 महिलाओं और पुरुषों ने शिरकत की.
ये भी पढ़ें-गया में बाढ़ के पानी ने किया बुरा हाल, जान जोखिम में डालकर जनाजा को पहुंचाया गया कब्रिस्तान
8 अगस्त 1979 को बोधगया मठ के गुंडों एवं भूमिहीन मजदूरों के संघर्ष के दौरान गोली चली थी. रामदेव को गोली लगी जबकि पांचू को बम ने अपने आगोश में ले लिया. पांचू मांझी ने वहीं दम तोड़ दिया. वहीं इलाज के दौरान रामदेव मांझी की अस्पताल में मौत हो गयी. यही नहीं इस हमले में जानकी मांझी को भी जांघ में गोली लगी थी. इससे जानकी मांझी विकलांग हो गए और कुछ दिनों के बाद उनकी भी मौत हो गयी.
मठ इस बात को भूल गया था कि शांतिमय आंदोलन हवा भरी गेंद के समान होता है. जिस तरह हवा भरी गेंद जमीन पर पटकने से उछल जाती है, उसी तरह शांतिमय आंदोलन इस तरह के जघन्य घटना से सिकुड़ने की बजाय फैलता जाता है. इसी का नतीजा था कि आंदोलनकारियों में जोश बढ़ता गया. ऐसे उदाहरणों से इतिहास के पन्ने भरे पड़े हैं. बोधगया मठ के खिलाफ चले आंदोलन में भी ऐसा ही हुआ.