गया: जिले में सोमवार को बोधगया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ग्रामीण चिकित्सकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. मौके पर स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी मनोज कुमार ने दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुरूआत की.
गया: बोधगया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ग्रामीण चिकित्सकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू - rural rural training programs
बोधगया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि ग्रामीण चिकित्सकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शुमार है. यह योजना पिछले वर्ष आरंभ की गई थी.
'सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शुमार'
बोधगया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि ग्रामीण चिकित्सकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शुमार है. यह योजना पिछले वर्ष आरंभ की गई थी. जिसमे 50 ग्रामीण डॉक्टरों को 90 दिनों का प्रशिक्षण दिया गया था. उसके बाद आज से 50 ग्रामीण डॉक्टरों को 90 दिनों तक प्रशिक्षण दिया जाएगा.
बोधगया प्रखंड के सभी ग्रामीण चिकित्सक हुए उपस्थित
कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले चिकित्सकों को ग्रामीण इलाके में सही सलाह और प्राथमिक उपचार के संबंध में पारंगत करना है. जिससे मरीजों को बेहतर लाभ मिल सके. बता दें कि प्रशिक्षण में बोधगया प्रखंड के सभी ग्रामीण चिकित्सक उपस्थित हुए.