गया:बिहार के बोधगया में बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा के आगमन को लेकर ट्रैफिक प्लान तैयार कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा 15 दिसंबर को बोधगया पहुंच सकते हैं और एक पखवारे से अधिक समय तक वहां प्रवास करेंगे. बौद्ध धर्म गुरु का टीचिंग कार्यक्रम भी चलेगा, उनके आगमन और टीचिंग समेत अन्य कार्यक्रमों को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा संयुक्त रूप से ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है, ताकि आम लोगों को कोई समस्या न हो.
ऐसी रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था: आगामी 16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है. उसके बाद 29 दिसंबर से लेकर 3 जनवरी तक के लिए भी ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है. नोट वन से महाबोधि मंदिर एवं कालचक्र मैदान की ओर से बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. एंबेसी मोड़ से महाबोधि मंदिर की ओर बिना पास का कोई भी वाहन प्रवेश नहीं करेगा. वर्मा मोड की तरफ से महाबोधि मंदिर की ओर बिना पास का कोई भी वहां प्रवेश नहीं कर सकता है.
कार्यक्रम के दौरान ऐसा होगा ट्रैफिक प्लान: वहीं 29 दिसंबर से लेकर 3 जनवरी तक एवं जिस भी दिन दलाई लामा के द्वारा मंदिर परिसर, कालचक्र मैदान या आसपास कोई कार्यक्रम होगा, उस अवधि में एंबेसी मोड़ से वर्मा मोड़ के तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. उक्त अवधि में छोटे वाहन एवं बाइक एंबेसी मोड़ से सुजाता बाईपास मोड होते हुए राजापुर एवं अन्य स्थानों पर जाएंगे. वर्मा मोड रोड से भी छोटी गाड़ी और बाइक राजापुर होते हुए उन स्थानों की ओर जाएंगे.
बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित:पच्छटी मोड से दक्षिण बोधगया की ओर से बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा. जो बड़े वाहनों को पच्छटी मोड़ से सुजाता गढ़ की ओर जाना हो, वह बड़े वाहन पच्छटी मोड़ से सुजाता गढ़ की ओर जा सकते हैं. वर्मा मोड़ से महाबोधि मंदिर की तरफ से बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. घुंघरीटांड़ नदी साइड से आने वाले राजापुर मोड़ से मोड़कर सुजाता बाईपास होते हुए नोड वन या दोमुहान की ओर जाएंगे. दोमुहान एवं नोड वन से आने वाले वाहन राजापुर मोड़ से रिवर साइड की ओर रोड से अपने गंतव्य स्थान की ओर जाएंगे. एंंबेसी मोड़ से वर्मा मोड़ के बीच कहीं भी अनावश्यक कोई गाड़ी पार्क नहीं होगी.
इन स्थानों पर होगा बैरियर: उधर कई जगहों पर बैरियर लगाए जाएंगे. वर्मा मोड़ के पास महाबोधि मंदिर की ओर जाने वाले सड़क पर, चिल्ड्रन पार्क के सामने पश्चिमी महाबोधि मंदिर की ओर जाने वाली सड़क पर, तीसरा एंंबेसी मोड़ के पास, बिरला धर्मशाला के पास, पच्छटी मोड़ के पास, म्यूजियम के पास, मौसा मोड़ के पास, महाबोधि सोसाइटी के पास (श्रीलंका मॉनेस्ट्री) बिरला धर्मशाला जाने वाली सड़क के मोड पर, कालचक्र मैदान के गेट नंबर 5 के पास, कालचक्र मैदान के गेट नंबर 9 के पास, पानी टंकी के पास में बैरिकेडिंग एवं ड्राप गेट, बांग्लादेश मॉनेस्ट्री के पास पार्किंग स्थल नोड वन से दक्षिण की ओर बैरियर रहेगा.