गया:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) आज एक दिवसीय दौरे पर गया आयेंगे जिसको लेकर जिला प्रशासन की तरफ से सारी तैयारियां कर ली गयी है. सीएम नीतीश कुमार यहां सरकार के दो ड्रीम प्रोजेक्ट (Governments Dream Projects ) का निरीक्षण करेंगे. जिसमें गंगा उद्वह योजना के तहत मानपुर प्रखंड अंतर्गत अबगिला में बन रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (Water Treatment Plant) और फल्गू नदी पर बन रहे रबड डैम का निरीक्षण करेंगे. गंगा उद्वह योजना का प्रोजेक्ट दिसंबर 2021 तक बनकर तैयार होना था, लेकिन अभी तक 70 फीसदी कार्य हुआ है.
ये भी पढ़ें- बिहार में बिजली संकटः CM नीतीश ने भी माना- 'समस्या तो है.. बाहर से महंगे दर पर हो रही आपूर्ति'
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साल 2020 के विधानसभा चुनाव के पूर्व गया में दो बड़े और बहुप्रतिष्ठित योजना का शिलान्यास किया था. मुख्यमंत्री आज गंगा उद्वह योजना का निर्माण कार्य और रबर डैम के निर्माणाधीन कार्यो का निरीक्षण करेंगे और शीघ्र ही उसे पूरा करने का निर्देश देंगे. वहीं, सीएम के आने की सूचना पर अबगिला के पास मुख्य सड़क से लेकर परियोजना स्थल तक सड़क की मरम्मत की गई है.