गयाः जिला के टिकारी स्थित एसएनएस कॉलेज के क्वॉरेंटाइन सेंटर पर प्रशासन की तरफ से की गई व्यवस्था की चर्चा सोशल मीडिया सहित राज्य भर में सुर्खिया बटोर रहा है. सेंटर पर रोजाना नई-नई गतिविधि का आयोजन किया जा रहा है. प्रवासी श्रमिकों के मनोरंजन, ज्ञानवर्द्धन व सामाजिक सुरक्षा संबंधी जानकारी दी जा रही है.
श्रमिकों को एक तरह के परिधान के साथ साथ डिग्निटी किट मुहैया कराया गया है. श्रमिक प्रतिदिन सुबह टिकारी राज इंटर स्कूल के एनसीसी प्रभारी चंदन कुमार के निर्देशन में योग कर दिन की शुरुआत करते है. वहीं संध्या में प्रशासन की ओर से समाजसेवियों की मदद से विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है.
सेंटर पर भजन संध्या का आयोजन
मंगलवार को श्रमिकों के मध्य ज्ञानार्जन के लिए 'पोषण एवं स्वास्थ्य विषय' पर प्रदर्शनी और व्याख्यान का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत में टिकारी राज इंटर स्कूल के संगीत शिक्षक मनु मणि ने भजन संध्या की प्रस्तुति दी. वहीं, श्रमिकों को खाद्यान्न, दाल, तिलहन, सब्जी और फल के नियमित सेवन करने का सलाह दी गई. दूसरी तरफ आहार में नशीले पदार्थों के सेवन से बचने की अपील भी की गई. ताकि शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बना रहे.
सेंटर पर कई कार्यक्रम हो चुके है आयोजित
सेंटर पर संध्या कालीन कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम, कवि सम्मेलन, किसान चौपाल सहित कई कार्यक्रम का आयोजन हो चुका है. जिसमें क्षेत्र के ही सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी प्रस्तुति देकर श्रमिकों की तालियां बटोरी. कार्यक्रम के सफल संचालन में बीडीओ वेद प्रकाश व खैरा मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ. सत्येन्द्र सिंह चंद्र लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
क्वॉरेंटाईन सेंटर पर मौजूद कलाकार