गयाः कोरोना वायरस का संक्रमण लोगो मे नहीं फैले. इसके लिए भारत सरकार ने पूरे देश मे लॉक डाउन लागू कर दिया है. लॉक डाउन लागू होने के बाद गया जी में मध्यप्रदेश से आये 85 पिंडदानी फंस गए थे. पिंडदानियों ने ईटीवी भारत के माध्यम से गुहार लगायी था कि सरकार हमारे खाने और जाने की व्यवस्था करे. जिसके बाद ईटीवी भारत ने पहल करते हुए इसकी सूचना टिकारी विधायक को दी. टिकारी विधायक ने 85 पिंडदानी के लिए सामान भिजवाया.
Thank You ईटीवी भारत- आपकी वजह से हम लोगों को राशन मिला - विधायक के भाई उत्तम कुशवाहा
टिकारी विधायक को 85 पिंडदानियों के फंसे और भूखे रहने के सूचना मिली तो उन्होंने ने पटना बैठे-बैठे अपने भाई को कहा जल्द से जल्द उन तक खाने का सामान पहुंचा दिया जाए. विधायक के भाई उत्तम कुशवाहा ने एक टेम्पो में पर्याप्त मात्रा में सामान पिंडदानियों तक पहुंचाया.
मध्यप्रदेश से आये 85 पिंडदानी गया में फंसे
वहीं, खाने के सामान देखकर सभी पिंडदानी के चेहरे पर मुस्कान सी आ गई थी. सभी लोगों ने ईटीवी भारत को शुक्रिया कहा. पिंडदानी वीरू लाल देवड़ा ने कहा कि कुछ घण्टे पहले हमलोग की गुहार और समस्या को सुना था. कुछ ही घण्टो में खाने की समस्या को दूर कर दिया. हम सभी लोग ईटीवी भारत को शुक्रिया कहते हैं.
सभी पिंडदानियों का मेडिकल जांच करवाकर भेजा गया वापस
वहीं, टिकारी विधायक को 85 पिंडदानियों के फंसे और भूखे रहने के सूचना मिली तो उन्होंने ने पटना बैठे-बैठे अपने भाई को कहा जल्द से जल्द उन तक खाने का सामान पहुंचा दिया जाए. विधायक के भाई उत्तम कुशवाहा ने एक टेम्पो में पर्याप्त मात्रा में सामान पिंडदानियों तक पहुंचाया. उत्तम कुशवाहा ने कहा गया अतिथि देवो भव: के भाव से चलता है. यहां तीर्थयात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसका ख्याल पूरा गयावासी रखते हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन ने मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से आये 85 पिंडदानी को मेडिकल जांच करवाकर बस के माध्यम से भेज दिया है.