गयाः तिब्बतीयों के 14वें अध्यात्मिक धर्मगुरु दलाई लामा मंगलवार को गया पहुंचे. जहां जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधिकारी ने एयरपोर्ट पर पुष्प गुच्छ देकर उन्हें सम्मानित किया. इसके बाद वे ज्ञान स्थली बोधगया के तिब्बती मंदिर पहुंचे.
दलाई लामा 14 दिवसीय प्रवास पर गया पहुंचे, काल चक्र में लेंगे हिस्सा
तिब्बतीयों के धर्मगुरु दलाई लामा मंगलवार को गया पहुंचे. बौद्ध भिक्षुओं ने दलाई लामा के आगमन पर प्रसिद्ध खादा से उनका स्वागत किया और हाथ जोड़ कर आशीर्वाद लिया. वे 14 दिवसीय प्रवास पर गया पहुंचे हैं.
विश्व शांति के लिए प्रवचन
बौद्ध भिक्षुओं ने दलाई लामा के आगमन पर प्रसिद्ध खादा से उनका स्वागत किया और हाथ जोड़ कर आशीर्वाद लिया. बता दें कि दलाई लामा 14 दिवसीय प्रवास पर गया पहुंचे हैं. कुछ दिन यहां आराम करने के बाद वे विश्व विख्यात कालचक्र मैदान में 2 से 7 जनवरी तक विश्व शांति के लिए प्रवचन करेंगे.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
जिला अधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि धर्मशाला के बाद दलाई लामा सबसे ज्यादा बोधगया में रहना पसंद करते हैं. उनके आगमन को लेकर यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.