गयाः जिला के टिकारी स्थित सिमुआरा उच्च विद्यालय के प्रांगण में महिला डांसर्स के साथ नए साल का जश्न मनाना युवकों को महंगा पड़ गया. देर रात एएसपी सह थानाध्यक्ष रौशन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तीन युवकों व तीन महिला डांसर्स को थाने ले गई. एएसपी सह थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि महिला डांसर्स को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है. आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पुलिस जांच कर रही है.
बगैर अनुमति कराया गया था आयोजन
विद्यालय प्रधान विजय कुमार ने बताया कि बगैर अनुमति आयोजन कराया गया था. अवकाश पर रहने के कारण आयोजन की कोई जानकारी नही थी. शिक्षकों से जानकारी जुटाई जा रही है. बता दें कि टिकारी के सिमुआरा स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रांगण में युवकों द्वारा नए साल के आगमन पर महिला डांसर्स के साथ जश्न मनाया जा रहा था. आयोजन की जानकारी मिलते ही जैसे पुलिस पहुंची वहां मौजूद युवक पुलिस को देखते ही फरार हो गए. कुछ को हिरासत में लिया गया. देर रात्रि हुई पुलिसिया कार्रवाई से नये साल का जश्न मना रहे लोगो मे हड़कंप मच गया.
टिकारी के स्कूल में आर्केस्ट्रा के दौरान तीन हिरासत में लिए गए कई बिंदुओं पर जांच कर रही है पुलिस
लोगों के बीच एक सवाल आम हो रहा है कि सरकारी शिक्षण संस्थान में ऐसे आयोजन की अनुमति कैसे मिली. अगर अनुमति नहीं मिली तो बिना अनुमति आयोजन कैसे हुआ. विद्यालय के मुख्य द्वार की चाबी किसने किसको दी. पुलिस कई सवालों और कुछ बिंदुओं पर जांच कर रही है.