बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में कोरोना वायरस का कहर जारी, तीन संदिग्धों की हुई मौत

देशभर में कोरोना का कहर जारी है. आए दिन मरीजों की संख्या में बढ़तरी हो रही है. वहीं, गया में कोरोना के तीन संदिग्धों की मौत हो गई. मरने वालों में 2 गया और एक औरंगाबाद निवासी था.

 three suspects died
तीन संदिग्धों की मौत

By

Published : Jul 31, 2020, 2:25 PM IST

गया: जिले में आए दिन कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं, इसी बीच कोरोना की वजह से 3 संदिग्ध मरीजों की मौत की खबर सामने आई है. हालांकि तीनों मरीजों की अभी जांच रिपोर्ट नहीं आई है. अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के नोडल अधिकारी एनके पासवान ने बताया कि तीन मौतें हुई हैं. तीनों कोरोना के सदिग्ध हैं. इसमें से दो मरीज गया जिले के रहने वाले थे. जबकि एक मरीज औरंगाबाद का रहने वाला था.

तीन संदिग्ध की हुई मौत
नोडल अधिकारी ने बताया कि तीनों की मौत के बाद नियमानुसार शवों का अंतिम संस्कार करा दिया गया है. उन्होंने कहा कि एक मरीज शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के ताज कॉलोनी निवासी थे. जिनकी मौत हो गई और ये कोरोना से संक्रमित थे. इसके बाद से यह होम आइसोलेशन में रह रहे थे. इस तरह गया जिले में अब तक कोरोना से कुल 17 मौत हो चुकी है. साथ ही कहा कि गया में आए दिन मरीजों की संख्या बढ़ रही है ऐसे में जररुत है कि हम सावधानी बरतें और आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकलें.

लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या
नोडल अधिकारी ने कहा कि जब संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी, तब यह आंकड़ा और बढ़ सकता है. देखा जाए तो कोरोना वायरस के कारण अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में मौतों का सिलसिला जारी है. अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में संदिग्ध मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में कोरोना वायरस के संदिग्ध 3 मरीजों की मौत भी हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details