गया: कोतवाली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के पुरानी गोदाम और केपी रोड इलाके में छापामारी की. छापेमारी में विभिन्न ब्रांडों की मंहगी शराब के साथ तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.
गयाः पुरानी गोदाम और केपी रोड में छापेमारी, शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार - gaya news
गया कोतवाली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 3 तस्करों को भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार किया है.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
कोतवाली थानाध्यक्ष रामाकांत तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के पुरानी गोदाम और केपी रोड इलाके में छापामारी की गई. जहां से शराब कारोबारी मो.जीशान, अमित कुमार और मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है.
2018 से इस धंधे में थे संलिप्त
थाना अध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी में शराब कारोबारियों के पास से बरामद मोबाइल के डाटा का उपयोग करके शराब के खरीदारों और तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार तीनों कारोबारियों ने पूंछताछ में वर्ष 2018 से इस धंधे में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.