गया:बिहार के गया के पंचानपुर में स्थित दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (Central University of South Bihar in Gaya) के 3 शोधार्थियों का नाम 'गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' में दर्ज किया गया है. यह तीनों शोधार्थी छात्र सीयूएसबी के हिंदी विभाग के हैं. भारत में हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड पुरस्कार प्राप्त सभी खिलाड़ियों पर शोधात्मक लेखन कार्य अध्ययन के लिए इन्हें गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान दिया गया है.
ये भी पढ़ें- गया: CUSB के 70 छात्रों को यूजीसी नेट और जेआरएफ में मिली सफलता
पहले भी रूद्र चरण ने प्राप्त किया है मेडल:हिंदी विभाग के शोधार्थी छात्र ज्ञांति, पुष्पा कुमारी और रुद्र चरण ने अपने रचनाओं के माध्यम से 'गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' में जगह बनाई है. तीनों को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवार्ड प्राप्त खिलाड़ियों पर शोधात्मक कार्य के लिए यह मेडल दिया गया है. वहीं, इसमें रुद्र चरण अर्जुन पुरस्कार प्राप्त खिलाड़ियों के पर भी शोधपरक कार्य कर इससे पहले भी गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित हो चुके हैं.