गयाःजिले में दो अलग-अलग घटनाओं में 3 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. राजनीतिक प्रतिद्वंदिता की वजह से इस हत्या की आशंका जताई जा रही है. घटना के बाद अपराधियों ने एक नक्सली पर्चा भी छोड़ा, जिसमें मृतक महेन्द्र पर पुलिस के लिए काम करने और भूमाफिया से मिलीभगत का आरोप लगाया. वहीं उन्होंने पुलिस का साथ देने वाले और भू-माफियाओं का काम करने वालों को सतर्क रहने की धमकी दी.
पहली घटना मैगरा थाना क्षेत्र की है, जहां अपराधियों ने 2 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं दूसरी घटना टिकारी थाना क्षेत्र की है. जहां अपराधियों ने पति-पत्नी दोनों को गोली मार दी. जिसमें पति की गोली लगने से मौत हो गई. वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल है.