बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में 3 लोगों की गोली मारकर हत्या, भू-माफियाओं से मिलीभगत का छोड़ा नक्सली पर्चा - Tikari Police Station Ramlakhan Pandit

गया के अलग-अलग इलाके में हुई गोलीबारी की घटना में 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

people
people

By

Published : Aug 29, 2020, 7:09 AM IST

Updated : Aug 29, 2020, 12:20 PM IST

गयाःजिले में दो अलग-अलग घटनाओं में 3 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. राजनीतिक प्रतिद्वंदिता की वजह से इस हत्या की आशंका जताई जा रही है. घटना के बाद अपराधियों ने एक नक्सली पर्चा भी छोड़ा, जिसमें मृतक महेन्द्र पर पुलिस के लिए काम करने और भूमाफिया से मिलीभगत का आरोप लगाया. वहीं उन्होंने पुलिस का साथ देने वाले और भू-माफियाओं का काम करने वालों को सतर्क रहने की धमकी दी.

पहली घटना मैगरा थाना क्षेत्र की है, जहां अपराधियों ने 2 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं दूसरी घटना टिकारी थाना क्षेत्र की है. जहां अपराधियों ने पति-पत्नी दोनों को गोली मार दी. जिसमें पति की गोली लगने से मौत हो गई. वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल है.

दो लोगों की गोली मारकर हत्या
मैगरा थाना क्षेत्र के हरनी गांव में अज्ञात अपराधियों ने बीती रात दो ग्रामीणों की गोली मार हत्या कर दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, टिकारी थाना क्षेत्र के जमुआरा मोड़ के पास अपराधियों ने पति-पत्नी को गोली मार दी, जिसमें पति की मौत हो गई और पत्नी घायल हो गई. घटना की सूचना मिलते ही टिकारी डीएसपी नागेंद्र सिंह, टिकारी थानाध्यक्ष रामलखन पंडित व टिकारी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Aug 29, 2020, 12:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details