गया (इमामगंज): जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र के झोंपड़ा स्थान गांव के पास मंगलवार को सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए. जिसमें दो की हालत गंभीर है. डुमरिया-पटना स्टेट हाईवे 69 पर मंगलवार की देर शाम बाइक की चपेट में आने से झोंपड़ा स्थान गांव निवासी 25 वर्षीय महिला काजल देवी मुसहर और 5 वर्षीय बच्ची रिंकी मुसहर गंभीर रूप से घायल हैं.
गया: इमामगंज में सड़क दुर्घटना में तीन घायल, 2 की हालत गंभीर - सड़क दुर्घटना में तीन घायल
मंगलवार को डुमरिया-पटना स्टेट हाईवे 69 पर सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.
![गया: इमामगंज में सड़क दुर्घटना में तीन घायल, 2 की हालत गंभीर road accident in gaya](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10052443-668-10052443-1609274733182.jpg)
घटना के बाद घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से इमामगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने महिला और बच्ची की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया है. वहीं इस दुर्घटना में बाइक चालक बालासोप कलवन गांव निवासी रंजीत यादव घायल हो गया. जिसका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा. हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने डुमरिया - पटना स्टेट हाईवे 69 पर टायर जलाकर हंगामा करते हुए सड़क जाम कर दिया. इस विरोध प्रदर्शन के कारण दूर-दूर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई.
प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर हटाया गया जाम
वहीं जाम की सूचना मिलते ही इमामगंज थानाध्यक्ष पंकज कुमार, एसआई रंजन कुमार, चाहत कुमार और अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने प्रदर्शन कर रहे लोगों को किसी तरह समझा-बुझाकर उचित करवाई का आश्वासन देकर सड़क जाम हटवाया. वहीं इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.