बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: कोरोना से मगध डेयरी के निदेशक समेत तीन की मौत - कोरोना से तीन मरीजों की मौत

गया जिले में कोरोना से तीन मरीजों की मौत हो गई है, जिससे जिला प्रशासन और अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रशासन सकते में हैं. अभी तक जिले के 329 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है.

etv bharat
गया में कोरोना से तीन मरीजों की मौत.

By

Published : Jul 15, 2020, 10:35 PM IST

गया: जिले में कोरोना संक्रमण अब भयावह रूप ले लिया है. बुधवार को जिले में एक दिन में तीन कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया. मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान इन तीनों मरीजों की मौत हो गई.

सकते में है जिला प्रशासन और अस्पताल प्रशासन
गया जिले के मगध डेयरी के प्रबंध निदेशक अवधेश कुमार कर्ण की मौत कोरोना वायरस के वजह से हुई है. मगध डेयरी के प्रबंध निदेशक की मौत पूरा डेयरी के कर्मचारी और गाय पालक स्तब्ध हैं. इनकी मौत की चर्चा सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है. गया में कल तक यानी मंगलवार को कोरोना वायरस से मौत की संख्या 6 थी. वहीं, बुधवार को ये संख्या 9 पर पहुंच गई. एक दिन में कोरोना से तीन की मौत से जिला प्रशासन और अस्पताल प्रशासन सकते में है.

मगध मेडिकल कॉलेज में हुई चार मौतें
इस संबंध में अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोरोना के नोडल पदाधिकारी एनके पासवान ने बताया कि कुल 4 मौतें हुई हैं. यह मौतें बुधवार को हुई हैं. इसमें से तीन की कोरोना से मौत हुई है. इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. नोडल अधिकारी एनके पासवान के मुताबिक गया मगध डेयरी के प्रबंध निदेशक की भी कोरोना से मौत हुई है. उन्होंने ने बताया की मौत के बाद आगे की कारवाई पूरी की जा रही है.

329 लोगों को किया गया है डिस्चार्ज
अभी तक अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना कुल 27 मौतें हुई हैं. इसमें से आधा दर्जन कोरोना संदिग्ध की रिपोर्ट आनी बाकी है. जिले में अब तक टोटल कोरोना टेस्ट 14 हजार 385 हुआ है, जिसमें से 511 पॉजिटिव पाए गए हैं. अभी तक 329 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details