बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में कोरोना के 3 नए संक्रमित मरीज मिले, कुल संख्या हुई 63 - मगध मेडिकल कॉलेज

गया में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. जिले में कोरोना के तीन नए मरीज मिले हैं. इसको लेकर प्रशासन में हड़कंप गया है.

मगध मेडिकल कॉलेज
मगध मेडिकल कॉलेज

By

Published : May 30, 2020, 3:43 PM IST

गया: जिले में तीन नए लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मोहनपुर प्रखण्ड से दो व्यक्ति और बोधगया प्रखण्ड से एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सिविल सर्जन डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि पॉजिटिव आये तीनों लोगों को बोधगया स्थित असोलेशन वार्ड में रखा गया है.

डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि पॉजिटिव आए तीनों लोगों को अइसोलेट कर दिया गया है. जिस क्वारंटीन सेंटर में तीनों रह रहे थे, वहां प्रोटोकॉल के अनुसार सभी कार्य किए जा रहे हैं. मगध मेडिकल कॉलेज के असोलेशन वार्ड के नोडल अधिकारी एनके पासवान ने बताया कि शेरघाटी की एक 27 वर्षीय महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. लेकिन महिला का सैंपल क्रॉस चेक के लिए पटना भेजा गया है.

कुल कोरोना मरीजों की संख्या 63 हुई
बता दें कि गया जिला में तीन नये लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से कुल संक्रमितों की संख्या 63 हो गई है. वहीं, जिला प्रशासन कोरोना से बचने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. जिले में लोगों से लगातार सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details