गया: जिले के बोधगया में तीन दिवसीय एसोसिएशन ऑफ बुद्धिस्ट टूर ऑपरेटर्स सम्मेलन और इंटरनेशनल बुद्धिस्ट ट्रैवल मार्ट का आयोजन किया जाएगा. इसमें 70 देशों के डेलिगेट्स शामिल होंगे. वहीं, विश्व के कई देशों के बौद्ध धर्मगुरु, पर्यटक और श्रद्धालु भी हिस्सा लेंगे.
इंटरनेशनल बुद्धिस्ट ट्रेवल मार्ट कार्यक्रम
जिले में भगवान बुद्ध की पावन ज्ञान भूमि बोधगया में तीन दिवसीय एसोसिएशन ऑफ बुद्धिस्ट टूर ऑपरेटर्स (एबीटीओ) सम्मेलन और इंटरनेशनल बुद्धिस्ट ट्रेवल मार्ट का आयोजन किया जाएगा. जो 10 दिसंबर से 12 दिसंबर तक चलेगा. कार्यक्रम में विश्व के कई देशों के बौद्ध धर्मगुरु, पर्यटक, श्रद्धालु सहित भारत सरकार के पर्यटन विभाग के कई लोग शामिल होंगे.
एबीटीओ सम्मेलन का होगा आयोजन कार्यक्रम में योजनाओं पर होगी चर्चा
मीडिया प्रभारी सुदामा कुमार ने बताया कि ये एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन है. जिसमें बुद्धिस्ट सर्किट को पर्यटन क्षेत्र में बढ़ावा देने के विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जाएगी. उन्होंने बताया कि बोधगया-पटना और बोधगया-राजगीर-नालंदा की सड़क की बदहाल स्थिति पर भी प्रकाश डाला जाएगा. साथ ही बोधगया के दर्शनीय स्थलों और राजगीर-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग को जन सुविधाओं के अभाव वाले विषयों पर भी विशेष रूप से चर्चा होगी.
70 देशों के डेलिगेट्स होंगे शामिल
एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स के महासचिव डॉ. कौलेश कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में श्रीलंका, नेपाल, वियतनाम, इंडोनेशिया, मलेशिया, अमेरिका सहित अन्य देशों से लगभग 70-80 डेलिगेट्स हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि एसोसिएशन की ओर से बुद्धिज़्म क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा. इस दौरान 1 लाख रुपये की राशि भी पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी.