गया:बोधगया में महाबोधि सोसायटी ऑफ इंडिया की तरफ से शुरू की गई तीन दिवसीय पूजा का सोमवार को समापन हो गया. इस अवसर पर बौद्ध भिक्षुओं ने भव्य शोभा यात्रा निकाली.
बोधगया में कलश शोभा यात्रा के साथ समाप्त हुई तीन दिवसीय पूजा
एक फरवरी से शुरू हुई ये पूजा तीन दिनों तक चली. जिसमें पूरे विधि-विधान के साथ आराधना की गई. इसके बाद आज इसके अंतिम दिन कलश शोभा यात्रा निकाली गई. ये कलश यात्रा बुद्ध की जयघोष के साथ निकली गई.
13 सालों से चलती आ रही है परंपरा
इस अवसर पर मंदिर के सचिव भन्ते शिवली ने बताया कि हर साल विश्व शांति के लिए कलश शोभा यात्रा निकाली जाती है. जिसमें हर जगह से करीब चार हजार से अधिक बौद्ध भिक्षु शामिल होते हैं. यह परंपरा 13 सालों से जारी है.
विधि-विधान के साथ पूजा का समापन
एक फरवरी से शुरू हुई ये पूजा तीन दिनों तक चली. जिसमें पूरे विधि-विधान के साथ आराधना की गई. इसके बाद आज इसके अंतिम दिन कलश शोभा यात्रा निकाली गई. ये कलश यात्रा बुद्ध की जयघोष के साथ निकली गई. इसके साथ ही इस पूजा का समापन भी हुआ.