गया: बिहार के बौधगया में आज से बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामाका टीचिंग कार्यक्रम शुरू हो गया. तीन दिवसीय टीचिंग कार्यक्रम 29 दिसंबर से शुरू होकर 31 दिसंबर तक चलेगा. इसमें लगभग 5 दर्जन देशों के 50 से 60 हजार बौद्ध श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं.
बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा का प्रवचन: प्रवचन के लिए दलाई लामा सुबह 7:40 में तिब्बती मॉनेस्ट्री से कालचक्र मैदान पहुंचें. दलाई लामा के टीचिंग कार्यक्रम के लिए तीन विशाल पंडाल बनाए गए हैं. टीचिंग कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था में स्थानीय सिक्योरिटी के अलावे तिब्बती सिक्योरिटी की बड़ी भागीदारी है. पूरे एरिया को सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है.
भगवान बुद्ध स्टैच्यू का उद्घाटन कार्यक्रम: दलाई लामा के द्वारा 8:00 बजे के आसपास कालचक्र मैदान में भगवान बुद्ध स्टैच्यू का उद्घाटन किया. काल चक्र मैदान में यह पहली बुद्ध स्टैचू बनी है, जिसमें भगवान बुद्ध कमल धारण की मुद्रा में विराजमान हैं. उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में बौद्ध श्रद्धालु और अधिकारी शामिल हुए.