बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विष्णुपद मन्दिर में तीन दिवसीय रंगोत्सव आज होगा समाप्त, भगवान विष्णु का किया गया विशेष श्रृंगार

पहले दिन फाल्गुन पूर्णिमा की देर रात भगवान विष्णु का विशेष श्रृंगार किया गया, जिसमें काफी मात्रा में फूलों का इस्तेमाल किया गया. विष्णुपद मंदिर के गर्भ गृह में स्थित विष्णु चरण चिह्न को विशेष तरह से सजाया गया था, जो देखने में काफी सुंदर एवं आकर्षित लग रहा था.

gaya
gaya

By

Published : Mar 30, 2021, 7:09 PM IST

गया: विष्णुपद मन्दिर में फाल्गुन पूर्णिमा से तीन दिवसीय रंगोंत्सव मनाया जाता है. रविवार की देर रात भगवान विष्णु का विशेष श्रृंगार किया गया, जिसमें काफी मात्रा में फूलों का इस्तेमाल किया गया. वहीं, होली के दिन मन्दिर परिसर में विशेष गायन का आयोजन किया गया है और आज रंगोंत्सव के अंतिम दिन विशेष पूजा और खासा कार्यक्रम रखा जाएगा.

पहले दिन फाल्गुन पूर्णिमा की देर रात भगवान विष्णु का विशेष श्रृंगार किया गया, जिसमें काफी मात्रा में फूलों का इस्तेमाल किया गया. विष्णुपद मंदिर के गर्भ गृह में स्थित विष्णु चरण चिह्न को विशेष तरह से सजाया गया था, जो देखने में काफी सुंदर एवं आकर्षित लग रहा था. चरण चिह्न को सूखे मेवे से सजाया गया था और कई तरह के फूलों का प्रयोग किया गया था.

ये भी पढ़ें:गया के मौसम में युवा किसान ने की स्ट्रॉबेरी की सफल खेती

दूसरे दिन होली के अवसर पर भगवान श्रीहरि विष्णु का विशेष श्रृंगार किया गया, साथ ही होली के अवसर गीत संगीत का भी आयोजन किया गया. गीत-संगीत में गया पाल समाज के लोग और बच्चे ने भाग लिया. तीसरे दिन भी रंगोंत्सव मनाया जाएगा. विष्णुपद मन्दिर में विशेष पूजा अर्चना करके, पारंपरिक गीत और धार्मिक गायन किया जाएगा. इस गायन गया पाल पंडा समाज अपनी विरासत की संगीत का गायन प्रस्तुत करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details