गया: विष्णुपद मन्दिर में फाल्गुन पूर्णिमा से तीन दिवसीय रंगोंत्सव मनाया जाता है. रविवार की देर रात भगवान विष्णु का विशेष श्रृंगार किया गया, जिसमें काफी मात्रा में फूलों का इस्तेमाल किया गया. वहीं, होली के दिन मन्दिर परिसर में विशेष गायन का आयोजन किया गया है और आज रंगोंत्सव के अंतिम दिन विशेष पूजा और खासा कार्यक्रम रखा जाएगा.
पहले दिन फाल्गुन पूर्णिमा की देर रात भगवान विष्णु का विशेष श्रृंगार किया गया, जिसमें काफी मात्रा में फूलों का इस्तेमाल किया गया. विष्णुपद मंदिर के गर्भ गृह में स्थित विष्णु चरण चिह्न को विशेष तरह से सजाया गया था, जो देखने में काफी सुंदर एवं आकर्षित लग रहा था. चरण चिह्न को सूखे मेवे से सजाया गया था और कई तरह के फूलों का प्रयोग किया गया था.