बिहार

bihar

ETV Bharat / state

International Buddhist Festival: बोधगया में 3 दिवसीय इंटरनेशनल बौद्ध महोत्सव, तेजस्वी यादव ने किया उद्घाटन - Deputy CM Tejashwi Yadav

Buddhist Festival 2023 गया में अंतरराष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव की शुरूआत हो गई है. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. ये महोत्सव तीन दिनों तक चलेगा. बोधगया के कालचक्र मौदान में कार्यक्रम आयोजित किया गया है.

गया में इंटरनेशनल बौद्ध महोत्सव शुरू
गया में इंटरनेशनल बौद्ध महोत्सव शुरू

By

Published : Jan 27, 2023, 7:45 PM IST

बोधगया में इंटरनेशनल बौद्ध महोत्सव शुरू

गया:बिहार के बोधगया में तीन दिवसीय इंटरनेशनल बौद्ध महोत्सव का आगाज (Three Day International Buddhist Festival) हो गया है. बौद्ध महोत्सव का उद्घाटन बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने किया. करीब 3 वर्षों के बाद इंटरनेशनल बौद्ध महोत्सव का आयोजन हो रहा है. यह संभवत पहली बार है, जब मुख्यमंत्री रहते हुए नीतीश कुमार इंटरनेशनल बौद्ध महोत्सव का उद्घाटन करने नहीं पहुंचे हैं. इससे पहले वर्ष 2017 में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोधगया में बौद्ध महोत्सव का उद्घाटन करने को नहीं पहुंचे थे, उस समय भी डिप्टी सीएम रहे तेजस्वी यादव बौद्ध महोत्सव 2017 का उद्घाटन करने पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें- Gaya Mahotsav 2023: बौद्ध महोत्सव के लिए तथागत की नगरी तैयार, डिप्टी सीएम तेजस्वी करेंगे उद्घाटन

कालचक्र मैदान में आयोजित है कार्यक्रम:इंटरनेशनल बौद्ध महोत्सव 2023 को लेकर पूरी तैयारी की गई है. बौद्ध महोत्सव का मुख्य उद्देश्य बौद्ध धर्म और भगवान बुद्ध की जीवनी को रेखांकित करना और पर्यटन को बढ़ावा देना है. बौद्ध महोत्सव में एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जाएगी. तीन दिवसीय इंटरनेशनल बौद्ध महोत्सव कालचक्र मैदान में आयोजित हो रहा है. बौद्ध महोत्सव इस बार 27 जनवरी से प्रारंभ होकर 29 जनवरी तक तीन दिवसीय महोत्सव के रूप में आयोजित होगा. वीवीआईपी, वीआईपी, मोंक, मीडिया, महिला दीर्घा, आम दीर्घा आदि के लिए अलग-अलग दीर्घा बनाया गया था. बौद्ध महोत्सव 2023 के अवसर पर कालचक्र मैदान और महाबोधि मंदिर के समीप पर्याप्त व्यवस्था सुचारू रखने का निर्देश दिया गया है.

आकर्षक लाइट की गई है सजावट:तीन दिवसीय इंटरनेशनल बौद्ध महोत्सव को लेकर दोमुहान से महाबोधि मंदिर तथा चिल्ड्रन पार्क से वर्मा मोड़ तक आकर्षक लाइट से सजाया गया है. जिससे पूरे बोधगया का भव्य आकर्षक नजारा दिख रहा है. बौद्ध महोत्सव के अवसर पर कालचक्र मैदान में ही ग्राम श्री मेला और व्यंजन मेला का स्टॉल लगाए गये हैं, जिसे लेकर ग्राम श्री मेला के लिए लगभग 35 और व्यंजन मेला के लिए लगभग 20 स्टॉल लगे हैं.

डिप्टी सीएम के साथ कई मंत्री भी हुए शामिल:तीन दिवसीय इंटरनेशनल बौद्ध महोत्सव में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के अलावे पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, गया जिला प्रभारी मंत्री मो. इसराइल मंसूरी, कृषि मंत्री सह बोधगया राजद विधायक कुमार सर्वजीत , सहकारिता मंत्री डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव, मंत्री संतोष कुमार सुमन, सांसद विजय कुमार मांझी सहित कई अन्य उपस्थित रहे.

कैलाश खेर के सुफियाने सुरों से सजेगी महफिल:बौद्ध महोत्सव के पहले दिन बिहार संगीत नाटक आकदमी द्वारा बिहार गौरव गान के प्रस्तुति के बाद प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर अपने सुफियाने गाने से महफिल सजाएगें. आधा दर्जन देशों के कलाकार इसमें शिरकत करेंगे. कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details