गया:बिहार के बोधगया में तीन दिवसीय इंटरनेशनल बौद्ध महोत्सव का आगाज (Three Day International Buddhist Festival) हो गया है. बौद्ध महोत्सव का उद्घाटन बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने किया. करीब 3 वर्षों के बाद इंटरनेशनल बौद्ध महोत्सव का आयोजन हो रहा है. यह संभवत पहली बार है, जब मुख्यमंत्री रहते हुए नीतीश कुमार इंटरनेशनल बौद्ध महोत्सव का उद्घाटन करने नहीं पहुंचे हैं. इससे पहले वर्ष 2017 में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोधगया में बौद्ध महोत्सव का उद्घाटन करने को नहीं पहुंचे थे, उस समय भी डिप्टी सीएम रहे तेजस्वी यादव बौद्ध महोत्सव 2017 का उद्घाटन करने पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें- Gaya Mahotsav 2023: बौद्ध महोत्सव के लिए तथागत की नगरी तैयार, डिप्टी सीएम तेजस्वी करेंगे उद्घाटन
कालचक्र मैदान में आयोजित है कार्यक्रम:इंटरनेशनल बौद्ध महोत्सव 2023 को लेकर पूरी तैयारी की गई है. बौद्ध महोत्सव का मुख्य उद्देश्य बौद्ध धर्म और भगवान बुद्ध की जीवनी को रेखांकित करना और पर्यटन को बढ़ावा देना है. बौद्ध महोत्सव में एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जाएगी. तीन दिवसीय इंटरनेशनल बौद्ध महोत्सव कालचक्र मैदान में आयोजित हो रहा है. बौद्ध महोत्सव इस बार 27 जनवरी से प्रारंभ होकर 29 जनवरी तक तीन दिवसीय महोत्सव के रूप में आयोजित होगा. वीवीआईपी, वीआईपी, मोंक, मीडिया, महिला दीर्घा, आम दीर्घा आदि के लिए अलग-अलग दीर्घा बनाया गया था. बौद्ध महोत्सव 2023 के अवसर पर कालचक्र मैदान और महाबोधि मंदिर के समीप पर्याप्त व्यवस्था सुचारू रखने का निर्देश दिया गया है.