बिहार

bihar

ETV Bharat / state

cyber thugs arrested in Gaya: स्कीम का लालच देकर लोगों से ओटीपी ले लेता, फिर उड़ा लेता था पैसा - गया क्राइम न्यूज

गया में साइबर ठगी (cyber fraud in gaya) का एक गिरोह सक्रिय था. टेलीफोन कंपनी से डाटा लेता फिर उन्हें कई तरह की स्कीम का लालच देकर ओटीपी ले लेता था. या फिर मोबाइल फोन को हैक कर उनकी जानकारी चुरा लिया करते थे. इसके बाद मासूम लोगों को बनाता था अपना शिकार. गया पुलिस ने इस गिरोह का भंडाफोड़ किया. पढ़िये विस्तार से.

गया में तीन गिरफ्तार.
गया में तीन गिरफ्तार.

By

Published : Feb 4, 2023, 8:18 PM IST

गया में तीन गिरफ्तार.

गया: बिहार के गया जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने साइबर ठग गिरोह के 3 अपराधियों को गिरफ्तार (Three cyber thugs arrested in Gaya) किया है. इनके द्वारा बिहार-झारखंड के कई जिलों में करोड़ों रुपए की ठगी की जा चुकी है. इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के बुनियादगंज थाना क्षेत्र में एक संदिग्ध व्यक्ति देखा गया है. जिसके बाद संबंधित थाना को जांच के लिए भेजा गया.

इसे भी पढ़ेंः Illegal Mining of Sand in Gaya: पोकलेन मशीन से बालू का अवैध खनन, मंत्री सुरेंद्र यादव के बेटे से थाने में पूछताछ

अबतक करोड़ों रुपए की ठगीः बुनियादगंज थाना क्षेत्र से टिंकू कुमार नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. टिंकू की निशानदेही पर संजीत कुमार और सौरभ कुमार को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान पता चला कि उक्त तीनों ऑनलाइन लोगों को अपना शिकार बनाते थे. इनके पास से पुलिस ने 3 मोबाइल फोन भी बरामद किया है. उन्होंने बताया कि बिहार-झारखंड के कई जिलों में इनके द्वारा अब तक करोड़ों रुपए की ठगी की जा चुकी है.

ऐसे करते थे ठगीः ये लोग टेलीफोन कंपनी से लोगों का डाटा लेते थे और उन्हें कई तरह की स्कीम का लालच देकर ओटीपी की मांग लेते थे. या फिर मोबाइल फोन को हैक कर उनकी जानकारी ले लिया करते थे. इसके बाद ये लोग मासूम लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे. ये लोग फर्जी आधार कार्ड पर लिये सिमकार्ड का इस्तेमाल किया करते थे.

इसे भी पढ़ेंः Gaya Crime News: शराब पकड़ने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों का हमला, 8 जवान घायल

देते थे कमीशनः इनके द्वारा लोगों से अपने अकाउंट में पैसे ना मंगाकर सीएसपी संचालक के अकाउंट में पैसे मंगाया जाता था. बदले में सीएसपी संचालक को 10 पर्सेंट दिया जाता था. वैसे लोग जो इन्हें डाटा उपलब्ध कराते थे, उन्हें 20 परसेंट तक की कमीशन दी जाती थी. तीनों व्यक्तियों में सौरव कुमार पूर्व में भी साइबर क्राइम के मामले में जेल जा चुका है. अब इनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए तीनों व्यक्तियों को जेल भेजा जाएगा.

"पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के बुनियादगंज थाना क्षेत्र में एक संदिग्ध व्यक्ति देखा गया है. जिसके बाद संबंधित थाना को जांच के लिए भेजा गया. बुनियादगंज थाना क्षेत्र से टिंकू कुमार नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. टिंकू की निशानदेही पर संजीत कुमार और सौरभ कुमार को गिरफ्तार किया गया"- आशीष भारती, एसएसपी, गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details