बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार, बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे तीनों

गया में अपराध (Crime in Gaya) पर अंकुश लगाने के लिए इन दिनों जिला पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है. इसी क्रम में रामपुर थाना क्षेत्र से तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. तीनों अपराधी बाइक पर सवार होकर निकले थे और किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. पढ़ें पूरी खबर...

गया में हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार
गया में हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Jun 14, 2022, 7:11 AM IST

गया: बिहार केगया में हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार (Three criminals arrested with weapons) हुए हैं. जिले के रामपुर थाना क्षेत्र से गया पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से देसी कट्टा और जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. ये लोग बाइक पर सवार होकर किसी घटना को अंजाम देने जा रहे थे. इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और तीनों को धर दबोचा.

ये भी पढ़ें: ये बिहार है..! दिन में डाले गए लाखों रुपये, रात में पूरी ATM ही उखाड़ ले गए अपराधी

गया में हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार:रामपुर थाना की पुलिस टीम ने सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इस संबंध में रामपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के क्रम में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. जांच के क्रम में उसकी बाइक चोरी की निकली. पुलिस के अनुसार जेल रोड स्थित शिव मंदिर के समीप पुलिस गश्ती दल को देखकर बाइक पर सवार तीन लोग भागने की कोशिश करने लगे. जब पुलिस ने उन्हें घेर कर रोका और जांच की तो उनके पास से एक देसी लोडेड कट्टा बरामद हुआ. वहीं पुलिस ने उनकी टीवीएस अपाचे बाइक भी जब्त कर ली है.


बोधगया और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हैं रहने वाले:रामपुर थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान बोधगया थाना क्षेत्र के धनावां निवासी सुरेंद्र यादव के पुत्र गुड्डू कुमार, युगल यादव के बेटे गौतम कुमार और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोबारकचक निवासी विनोद मिस्त्री के पुत्र रंजन कुमार के रूप में हुई है. पकड़े गए सभी अपराधियों को गिरफ्तारी के बाद जेल भेज दिया गया है.

"3 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. वहीं जिस बाइक पर यह सवार थे, वह भी चोरी की निकली है. हमलोग सभी से पूछताछ कर रहे हैं और उसी आधार पर पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. फिलहाल तो तीनों को जेल भेजा जा रहा है"- रवि कुमार, रामपुर थानाध्यक्ष

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details