बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: फायरिंग कर दहशत फैलाने के आरोप में 3 युवक गिरफ्तार - सीसीटीवी फुटेज

कोतवाली थाना क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के पास हवाई फायरिंग के आरोप में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से हथियार और कई सामान बरामद किया गया है.

gaya
फायरिंग कर दहशत फैलाने के आरोप में 3 युवक गिरफ्तार

By

Published : Dec 8, 2019, 11:19 PM IST

गया: शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के पास हवाई फायरिंग करने के आरोप में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 1 देशी पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस, मोबाइल और अन्य कई सामान बरामद किया गया है.

तीनों युवक गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि हवाई फायरिंग करने वाले युवक की पहचान तुतबाड़ी मोड़ के पास रहने वाला अनिल रवानी के रूप में हुई है. उसके साथ पंकज कुमार और रवि कुमार नाम के युवक इसमें शामिल थे.

फायरिंग कर दहशत फैलाने के आरोप में 3 युवक गिरफ्तार

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गिरफ्तारी
सिटी एसपी राकेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि शनिवार को दहशत फैलाने के उद्देश्य हवाई फायरिंग की गई थी. जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीनों युवकों की गिरफ्तार की गई है. सिटी एसपी ने बताया कि अनिल रवानी पर पहले से कई थानों में मामले दर्ज हैं. वह पहले भी कई बार जेल जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details