गया: जिले के इमामगंज गया मुख्य पथ के पोखराह ग्राम के समीप शुक्रवार को वाहनों के आमने-सामने के टक्कर में मौके पर तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, एक घायल बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही इमामगंज थाना की पुलिस पहुंच कर तीनों शव को अपने कब्जे में लिया और घायल को तत्काल उपचार के लिए गया अस्पताल भेज दिया गया.
वाहनों के आमने सामने टक्कर में तीन बाइक सवार की मौत, एक घायल - injured
जिले के इमामगंज गया मुख्य पथ के पोखराह ग्राम के समीप शुक्रवार को वाहनों के आमने-सामने के टक्कर में मौके पर तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, एक घायल बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही इमामगंज थाना की पुलिस पहुंच कर तीनों शव को अपने कब्जे में लिया और घायल को तत्काल उपचार के लिए गया अस्पताल भेज दिया गया.
घायल को उपचार के लिए भेजा गया अस्पताल
बता दें कि मुख्य मार्ग पर गया की ओर से आ रही तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने सामने से दो मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही तीन बाइक सवार की मौत हो गई और एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. वाहनों के बीच टक्कर इतना जोरदार था कि दोनो मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद मौके पर ही घटना स्थल से चारपहिया वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया.
दुर्घटना हुई मौत व घायल की पहचान में जुटी पुलिस
इमामगंज थानाध्यक्ष नैयर एजाज अहमद ने बताया कि तीनों शव को कब्जे में ले लिया गया है. दुर्घटना मारे गए तीन बाइक सवार और एक घायल की पहचान कराई जा रही है. टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान की जा रही है. वाहन को पकड़ ने लिए सभी सीमावर्ती थाना को सूचना दी गई है. जल्द ही चालक को पकड़ लिया जाएगा.