गया: जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र से बीते सोमवार को एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में मनचले युवक छात्रा के साथ छेड़खानी करते नजर आ रहे थे. वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता ने एफआईआर दर्ज करवाया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वीडियो में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें: बिना मास्क के माननीय: तर्क सुन आप भी कहेंगे- वाह विधायक जी, वाह !
दोस्त से मिलने पहुंची थी नाबालिग
दरअसल, फतेहपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली छात्रा अपने दोस्त से मिलने पहुंची थी. तभी स्थानीय गांव के मनचले दोनों का वीडियो बनाने लगे. जबकि कुछ युवक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानीकरने लगे. साथ ही छात्रा के दोस्त से उसकी जात पूछकर उसके साथ मारपीट भी की. वहीं, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद गया पुलिस हरकत में आयी और वीडियो में शामिल मनचलों को गिरफ्तार कर लिया.