बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया के सांसद हरि मांझी को जान से मारने की मिली धमकी, आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज - छानबीन

सासंद हरि मांझी ने इस संबंध में बीरू यादव के खिलाफ मगध मेडिकल थाना में प्राथमिकी दर्ज करयी है. साथ ही पुलिस के अधिकारियों से अपनी सुरक्षा की मांग की है.

हरि मांझी, सांसद , गया

By

Published : Apr 21, 2019, 2:12 PM IST

गया:भाजपा सांसद हरि मांझी को उनके पैतृक गांव विष्णुगंज में जान से मारने की धमकी मिली है. आरोप है कि धमकी देने वाले ने सांसद को जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद सांसद ने मगध मेडिकल थाना में कांड संख्या 80/ 19 के तहत मामला दर्ज करवाया.

इस संबंध में सांसद ने बताया कि वो एक दुकान पर चाय पी रहे थे. इसी दौरान गोपालपुर गांव का रहने वाला नीरज यादव उर्फ बीरू यादव दुकान पर आया और गाली-गलौज करते हुए कहा कि तुम्हारा दिन लद गया है. अब तुम सांसद नहीं रहे. तुमको जान से मार देंगे.

घटना की जानकारी देते हरि मांझी, सांसद , गया

सांसद ने कराया प्राथमिकी दर्ज

सासंद ने इस संबंध में बीरू यादव के खिलाफ मगध मेडिकल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. साथ ही पुलिस के अधिकारियों से अपनी सुरक्षा की मांग की है. सांसद ने कहा कि वर्ष 2005 में जब वह विधायक बने थे. उस समय भी बीरू यादव ने उनसे काफी बहस की थी और आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था. जिसके बाद समझौता कर मामले को ठंडा कर दिया गया था.

पुलिस कर रही मामले की जांच

वहीं, इस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी सह मगध मेडिकल थाना प्रभारी रंजीत कुमार रजक ने बताया कि सांसद के द्वारा घटना की लिखित सूचना दी गई है. जिसके बाद संबंधित धाराओं के तहत नामजद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. साथ ही थाना प्रभारी ने कहा कि पूरे मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details