गया: इमामगंज प्रखंड के झरहा गांव में अचानक एक व्यक्ति के खलिहान में आग लग गयी. जिससे खलिहान में रखा हजारों रुपये का नेवारी जलकर राख हो गया है. ग्रामीणों के प्रयास के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया. पीड़ित परिवार का कहना है कि बच्चे खेल रहे थे तभी एकाएक आग लग गयी.
आग पर पाया काबू
जानकारी के अनुसार झरहा गांव के किसान नरेश दास के खलिहान में नेवारी रखा गया था. नेवारी के पुंज के पास कुछ बच्चे खेलते-खेलते आग जलाकर ठंड से बचने की कोशिश करने लगे. चिंगारी से नेवारी के पुंज में अचानक आग लग गई.