गयाः बिहार के सभी जिलों के साथ गया में तीसरे चरण के पैक्स चुनाव का मतदान चल रहा है. जिले में दूसरे चरण के मतदान तक किसी तरह की घटना घटित नहीं हुई. वहीं, शुक्रवार को तीसरे चरण का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है.
गया में पैक्स चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जारी, उमड़ी वोटरों की भीड़
डुमरा गांव में पैक्स चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था प्रभारी अर्जुन मंडल ने बताया कि यहां सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम हैं. हर चौराहों पर संदिग्ध लोगों की जांच की जा रही है. बूथ के सभी तरफ सुरक्षा बल तैनात है. पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण हो इसके लिए तीन लेयर का सुरक्षा व्यवस्था हैं।
तीसरे चरण का मतदान शुरू
गया से लगभग 20 किलोमीटर दूर परेया प्रखण्ड के पुनकला पंचायत के डुमरा गांव के पैक्स चुनाव में लोग सुबह के कड़ाके ठंड में मतदान करने पहुंचे. यहां मतदाताओं की लंबी कतार लगी थी. बताया जाता है कि यह क्षेत्र नक्स्ल प्रभावित रहा है. यहां पैक्स चुनाव को लेकर दबंगई होता था. लेकिन इस बार गांव में मतदाताओं की लंबी भीड़ बता रही है कि अब लोग मतदान करने निर्भीक होकर आए हैं. अब दबंगई से नहीं मत देकर पैक्स अध्यक्ष का चुनाव करेंगे. गांव के एक मतदाता ने बताया कि सुबह से यहां मतदान करने आये हैं. पैक्स से हमलोग को बहुत फायदा मिला है. आगे और अच्छा फायदा मिले उसके लिए मतदान करने आये हैं.
सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम
डुमरा गांव में पैक्स चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था प्रभारी अर्जुन मंडल ने बताया कि यहां सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम हैं. हर चौराहों पर संदिग्ध लोगों की जांच की जा रही है. बूथ के सभी तरफ सुरक्षा बल तैनात है. पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण हो इसके लिए तीन लेयर का सुरक्षा व्यवस्था है.