बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में पैक्स चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जारी, उमड़ी वोटरों की भीड़

डुमरा गांव में पैक्स चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था प्रभारी अर्जुन मंडल ने बताया कि यहां सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम हैं. हर चौराहों पर संदिग्ध लोगों की जांच की जा रही है. बूथ के सभी तरफ सुरक्षा बल तैनात है. पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण हो इसके लिए तीन लेयर का सुरक्षा व्यवस्था हैं।

gaya
gaya

By

Published : Dec 13, 2019, 1:44 PM IST

गयाः बिहार के सभी जिलों के साथ गया में तीसरे चरण के पैक्स चुनाव का मतदान चल रहा है. जिले में दूसरे चरण के मतदान तक किसी तरह की घटना घटित नहीं हुई. वहीं, शुक्रवार को तीसरे चरण का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है.

तीसरे चरण का मतदान शुरू
गया से लगभग 20 किलोमीटर दूर परेया प्रखण्ड के पुनकला पंचायत के डुमरा गांव के पैक्स चुनाव में लोग सुबह के कड़ाके ठंड में मतदान करने पहुंचे. यहां मतदाताओं की लंबी कतार लगी थी. बताया जाता है कि यह क्षेत्र नक्स्ल प्रभावित रहा है. यहां पैक्स चुनाव को लेकर दबंगई होता था. लेकिन इस बार गांव में मतदाताओं की लंबी भीड़ बता रही है कि अब लोग मतदान करने निर्भीक होकर आए हैं. अब दबंगई से नहीं मत देकर पैक्स अध्यक्ष का चुनाव करेंगे. गांव के एक मतदाता ने बताया कि सुबह से यहां मतदान करने आये हैं. पैक्स से हमलोग को बहुत फायदा मिला है. आगे और अच्छा फायदा मिले उसके लिए मतदान करने आये हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम
डुमरा गांव में पैक्स चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था प्रभारी अर्जुन मंडल ने बताया कि यहां सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम हैं. हर चौराहों पर संदिग्ध लोगों की जांच की जा रही है. बूथ के सभी तरफ सुरक्षा बल तैनात है. पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण हो इसके लिए तीन लेयर का सुरक्षा व्यवस्था है.

वोट देते मतदाता

ABOUT THE AUTHOR

...view details