गयाः बोधगया के कालचक्र मैदान में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के पांच दिवसीय प्रवचन का आज तीसरा दिन था. तीसरे दिन में प्रवचन में दलाईलामा ने मंजुश्री धर्मचक्र और आर्य तारादेवी का अभिषेक किया. उन्होंने कहा मंजुश्री धर्मचक्र और आर्य तारा देवी का अभिषेक करने से शांति की प्राप्ति होती है.
तीसरे दिन मंजुश्री धर्मचक्र का हुआ अभिषेक
बौद्ध धर्मगुरू14वें दलाईलामा के पांच दिवसीय प्रवचन में बोधगया के कालचक्र मैदान में हो रहा है. शनिवार को तीसरे दिन दलाईलामा मंजुश्री और आर्य तारा देवी को केंद्रित कर प्रवचन दिया. तीसरे दिन के प्रवचन में मंजुश्री धर्मचक्र और आर्य तारादेवी के अभिषेक किया गया. अभिषेक पूर्व सुतपाठ भी किया गया.
आर्य तारा देवी का भी हुआ अभिषेक
तारा देवी का 21 नामो से जाना जाता है. आज आर्य तारादेवी का अभिषेक किया गया है. बोधगया में एक ग्रीन तारा देवी मंदिर है. पेरू से आयी बौद्ध श्रदालु ने बताया तारा देवी हिन्दू और बौद्ध धर्म के संगम वाली देवी हैं. तारा देवी को हमलोग करुणा के रूप में पूजते हैं. वहीं, हिन्दू धर्म में शक्ति के लिए पूजी जाती हैं.