गयाः बोधगया के कालचक्र मैदान में बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा के प्रवचन का आज तीसरा दिन है. अपने प्रवचन में दलाई लामा हजारों श्रद्धालुओं को शांति और समृद्धि का संदेश देते हैं. धर्मगुरु के प्रवचन को सुनने के लिए देश विदेश से लोग गया पहुंच रहे हैं.
बोधगया: दलाई लामा के तीसरे दिन के प्रवचन से पहले किया गया सूत्त पाठ - bodh gaya
बौद्ध धर्मगुरु 14वें दलाई लामा ने कालचक्र मैदान में तीसरे दिन विशेष पूजा अर्चना की. प्रवचन शुरू होने से पहले पहले सूत्त पाठ किया गया और फिर बौद्ध श्रद्धालुओं को दलाई लामा ने अपना हाथ उठाकर आशीर्वाद दिया.
धर्मगुरु ने लोगों को दिया संदेश
बौद्ध धर्मगुरु 14वें दलाई लामा ने कालचक्र मैदान में तीसरे दिन विशेष पूजा अर्चना की. प्रवचन शुरू होने से पहले पहले सूत्त पाठ किया गया और फिर बौद्ध श्रद्धालुओं को दलाई लामा ने अपना हाथ उठाकर आशीर्वाद दिया. बौद्ध श्रद्धालुओं ने भी अपने हाथ जोड़कर आशीर्वाद प्राप्त किया. अपने प्रवचन में दलाई लामा ने कहा कि हमें करुणा के साथ सबकी भलाई की बात करनी चाहिए.
35 हजार बौद्ध श्रद्धालु पहुंचे गया
आपको बता दें कि दलाई लामा का प्रवचन सुनने के लिए विदेशों से 35 हजार बौद्ध श्रद्धालु पहुंचे हुए हैं. इस विशेष शैक्षणिक सत्र में भूटान, नेपाल, तिब्बत, अमेरिका, जापान, रूस, इंडोनेशिया, जर्मनी और थाईलैंड सहित 47 देशों के बौद्ध श्रद्धालु गया में मौजूद हैं. दलाई लामा का पांच दिवसीय प्रवचन गुरुवार को शुरू हुआ था, जो 6 जनवरी तक चलेगा. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.