बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: पितृपक्ष के दौरान चोरी करने आया था युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार - श्रद्धालु

विष्णुपद थानाध्यक्ष रामाज्ञा ने बताया कि विष्णुपद मंदिर के पास से एसटीएफ की टीम ने एक यात्री के सामानों की चोरी करते हुए एक चोर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. वहीं, उसके दो सहयोगी फरार होने में सफल हो गए.

thief arrested in gaya

By

Published : Sep 21, 2019, 7:03 AM IST

Updated : Sep 21, 2019, 7:30 AM IST

गया: विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला में आये श्रद्धालुओं के सुरक्षा व्यवस्था पर पुलिस पैनी नजर रखी हुई है. पूरे मेला क्षेत्र में सुरक्षा-व्यवस्था के लिए काफी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है. वहीं, पुलिस ने पिंडदान करने आये श्रद्धालुओं के सामान की चोरी करते एक चोर को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि उसके दो सहयोगी फरार हो गए.

गिरफ्तार चोर

पुलिस कर रही पूछताछ
बताया जाता है कि गिरफ्तार चोर उत्तर प्रदेश के गोंडा जिला का रहने वाला है. वह गया में पिंडदानी के वेश में घूमता था और मौका देखकर श्रद्धालुओं के सामान की चोरी कर लेता था. इस मामले में विष्णुपद थानाध्यक्ष रामाज्ञा ने बताया कि विष्णुपद मंदिर के पास से एसटीएफ की टीम ने एक यात्री के सामानों की चोरी करते हुए एक चोर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. वहीं, उसके दो सहयोगी फरार होने में सफल हो गए. पुलिस गिरफ्तार चोर से पूछताछ कर रही है. उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जायेगा.

घटना के संबंध में जानकारी देते विष्णुपद थानाध्यक्ष

गया जी में महाआरती का आयोजन
बता दें कि मोक्षधाम गया जी में पितृपक्ष मेला के अवसर पर मोक्षदायिनी फल्गु नदी के देवघाट पर महाआरती का आयोजन किया जाता है. इस आरती में सैकड़ों की संख्या में पिंडदानी और शहरवासी शामिल होते हैं. आस्था का केंद्र फल्गु नदी को देश की श्रेष्ठ नदियों में गिना जाता है. मान्यता है कि फल्गु की धारा में भगवान विष्णु का वास है. इसके स्पर्श से पितरों को मोक्ष मिलता है. इसलिए फल्गु नदी को मोक्षदायिनी भी कहा जाता है.

Last Updated : Sep 21, 2019, 7:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details