बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: पितृपक्ष मेला से पिंडदानी का सामान चुराते चोर गिरफ्तार, 2 अन्य सहयोगी फरार - पिंडदान का विधान

गिरफ्तार आरोपी युपी के गोंडा जिला का रहने वाला है. एसटीएफ की टीम ने आरोपी को एक श्रद्धालु के सामान की चोरी करते रंगेहाथ गिरफ्तार किया. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है. उसके सहयोगियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

गया में पिंडदानी का सामान चुराते चोर गिरफ्तार

By

Published : Sep 21, 2019, 8:54 AM IST

गया: जिले में चल रहे पितृपक्ष मेला से एक चोर को गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है कि पिंडदानी जब स्नान कर रहा था. उसी दौरान मौके का फायदा उठाते हुए चोर अपने दो अन्यसहयोगियोंके साथ पिंडदानी के कपड़े और बैग लेकर भाग रहा था. उसी समय किसी पिंडदानी की नजर उसपर पर गई. इसके बाद वहां तैनात एसटीएफ के जवानों ने भाग रहे चोर को दबोच लिया.

आरोपी युवक

भीड़ की आड़ लेकर भागे दो अन्य सहयोगी
इस बाबत विष्णुपद थानाध्यक्ष रामाज्ञा का कहना है कि एक चोर की गिरफ्तारी हुई है. दो अन्य चोर भीड़ की आड़ लेकर भागने में सफल रहा. गिरफ्तार आरोपी युपी के गोंडा जिला का रहने वाला है. एसटीएफ की टीम ने आरोपी को एक श्रद्धालु के सामान की चोरी करते रंगेहाथों गिरफ्तार किया. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है. उसके सहयोगियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

चोर की हुई गिरफ्तारी.

पिंडदानी के वेश में रहते है चोर
पुलिस का कहना है कि इन चोरों को पकड़ पाना काफी मुश्किल रहता है. ये चोर पिंडदानी के वेश में रहते है. हलांकी, पुलिस इन चोरों पर अपनी पैनी नजर रखती है. फिर भी श्रद्धालु सावधानी बरतें. गौरतलब है कि मोक्ष की नगरी गया में पिंडदान विधि विधान से चल रहा है. हिंदू धर्म में पूर्वजों की आत्मा को मोक्ष दिलाने के लिए पिंडदान का विधान है. ऐसी मान्यता है कि गयाधाम स्थित वेदियों पर पिंडदान और फल्गु नदी में तर्पण करने से पितरों को देवलोक की प्राप्ति होती है.

विष्णुपद थानाध्यक्ष रामाज्ञा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details