बिहार

bihar

ETV Bharat / state

20 घंटे घने कोहरे छाए रह रहे, 3 से 5 जनवरी तक होगी बारिश, रहें सावधान - Bihar Weather Update

Bihar Weather Update : बिहार के अधिकतर जिलों में जबरदस्त ठंड पड़ रही है. सबसे ज्यादा हाल बेहाल गया का है. यहां पर तो लोग कोल्ड डे की चपेट में आ रहे हैं. मौसम विभाग ने भी सावधानी बरतने की बात कही है. पढ़ें पूरी खबर.

Cold In Gaya Etv Bharat
Cold In Gaya Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 2, 2024, 5:59 AM IST

गया : बिहार के गया में इन दिनों काफी ठंड पड़ रही है. वेस्टर्न डिस्टरबेंस क्रॉस के कारण टेंपरेचर डाउन है. घने कोहरे के बीच सर्द हवा भी बह रही है. इसके बीच गया सोमवार को कोल्ड डे की चपेट में रहा. अगले कई दिन इसी तरह के मौसम का अनुमान है. तीन, चार और पांच जनवरी को बारिश होने का भी अनुमान है. इस तरह बिहार में जहां ठंड अब काफी पड़ रही है, वहीं इसके बीच गया का जन जीवन हाड़ कंपा देने वाली ठंड से अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग ने ठंड को लेकर सतर्क रहने की चेतावनी दी है.

गया में ठंड से हाल बेहाल :गया में घने कोहरे छाए हुए रहते हैं. 24 घंटे में 20 घंटे घने कोहरे छाए रह रहे हैं. शाम से रात भर और फिर अहले सुबह से देर अपराह्न तक घने कोहरे छाए रह रहे हैं. अपराह्न के बाद दो-तीन घंटे के लिए धूप हल्की खिलती है, लेकिन फिर कोहरे की स्थिति बन जाती है. इस तरह कोहरे ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. सर्द हवा भी बह रही है और गया कोल्ड डे की चपेट में है.

मौसम विभाग ने सचेत रहने की दी सलाह :बिहार के गया में पड़ रही ठंड के बीच मौसम विभाग ने सचेत रहने को कहा है. बच्चे और बुजुर्ग को विशेष रूप से ध्यान देने की बात कही है. मौसम विभाग के वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार पटेल ने बताया है कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस क्रॉस के कारण टेंपरेचर डाउन हुआ है. घना कोहरा छाए हैं. शीत लहर चल रही है. पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी हुई है, जिसके कारण यह स्थिति बनी है. पश्चिमी विक्षोभ गुजर रहा है और ठंड वाली हवा बह रही है. अगले तीन-चार और पांच जनवरी को बारिश होने की भी संभावना है. नमी युक्त हवा बिहार को मिल रही है.

''गया में सोमवार का न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस रहा है. घने कोहरे छाए रह रहे हैं. वेस्टर्न डिस्टरबेंस क्रॉस के कारण टेंपरेचर डाउन हुआ है. सर्द हवा बह रही है. अगले कई और दिन इसी तरह की स्थिति बनी रहेगी. गया का मौसम करीब-करीब कोल्ड डे के रूप में है.''- शैलेंद्र कुमार पटेल, मौसम वैज्ञानिक

29 दिसंबर से पड़ रहा है घना कोहरा : दरअसल, गया 29 दिसंबर से घने कोहरे की चपेट में है. यह लगातार बना हुआ है. लगातार चौथे दिन यही स्थिति बनी रही. नए साल की शुरुआत घने कोहरे और सर्द हवा के साथ हुई. शीतलहर कुछ ऐसी चल रही है कि आम लोगों का जीना मुहाल हो गया है. सड़कों पर सन्नाटा दिख रहा है. इस तरह ठंड से आम जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

ये भी पढ़ें :-

गया में ठंड का सितम, कोहरे में लिपटा जिला, जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त

शीत लहर से कांपी 'मोक्ष की नगरी', पारा 5.1 डिग्री पर लुढ़का

ABOUT THE AUTHOR

...view details